जामताड़ा: वर्तमान दौर में विद्यालय के वर्ग कक्षाओं में पठन-पाठन बंद रहने के कारण राजकीयकृत उच्च विद्यालय बागडेहरी के शिक्षक सुखेन मान्ना ने चुहादहा गाँव में पहुँचकर वर्ग-6 से 8 में पढ़नेवाले बच्चे व उनके अभिभावकों के साथ वैठकर इस संक्रमण काल में की भरपाई के लिए मिलजुलकर पढ़ाई रणनीति बनाई गई है!विद्यालय में पढ़नेवाले कुल बच्चों में से आठ अभिभावकों के पास ही स्मार्टफोन उपलब्ध है । शिक्षक श्री मान्ना के आग्रह करने पर सभी अभिभावकों ने कहा कि हमारे पास उपलब्ध आठ मोबाइल फोन से ही शेष बच्चे जिनके पास स्मार्ट फोन नहीं है, उन्हें भी ” डीजी साथ ” में भेजी गई विषय-वार कटेंट को देखने व पढ़ने के लिए मौका दिया जाएगा और साथ ही साथ शनिवार को भी क्विज़ में भाग लेने के लिए फोन उपलब्ध कराया जाएगा!प्रत्येक हफ्ते में कम से कम दो दिन श्री मान्ना ने गाँव में पहुँचकर कोई सार्वजनिक स्थल में कोविड- 19 के बचाव हेतु तय प्रोटोकॉल को मानते हुए मुहल्ला क्लास के माध्यम बच्चों को फिलहाल शिक्षण कार्य करने की अपनी सहमति प्रदान किया ।श्री मान्ना ने कहा इसी हफ्ते से मुहल्ले क्लास की प्रारंभ की जाएगी ।