Nizam Khan
■ *उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार सिन्हा (भा.पु.से.) के द्वारा संयुक्त रुप से मिहिजाम चेक पोस्ट एवं नाला चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया गया*
■ *उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने दिया निदेश, बंगाल सीमा से जामताड़ा प्रवेश करने वाले व्यक्तियों की जानकारियां को अद्यतन रखें प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं कर्मी*
आज दिनांक 17 अक्टूबर 2020 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार सिन्हा (भा.पु.से.) के द्वारा संयुक्त रुप से मिहिजाम चेक पोस्ट का औचक निरिक्षण किया गया।
इस दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने मिहिजाम स्थित कांगोई चेक पोस्ट से पं0 बंगाल से जामताड़ा प्रवेश करने एवं जाने वाले व्यक्तियों का रजिस्टर में सही तरीके से एंट्री हो रही है या नहीं उसकी चेकिंग की गई । साथ ही चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को तथा पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन किया जाए। जो व्यक्ति जामताड़ा में प्रवेश कर रहे हैं। उनका लेखा-जोखा सही तरीके से रखने का निर्देश दिया , ताकि काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग में इसका उपयोग किया जा सके ।
साथ ही ऐसे व्यक्ति जो मास्क नहीं पहने हुए हैं उन्हें मास्क पहनने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया । साथ ही मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंस रखने, सेनेटाईजर का प्रयोग करने आदि का निदेश दिया।
कानगोई चेक पोस्ट निरीक्षण के उपरांत उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक एवं अनुमंडल पदाधिकारी सीधे नाला के महेशमुंडा चेक पोस्ट पर पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। जहां उन्होंने चेक पोस्ट पर आने जाने वाले लोगों का रजिस्टर एंट्री को देखा । साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही कोविड-19 से बचाव के लिए उचित व्यवहार को अपनाने के लिए निर्देश दिया ।
चेक पोस्ट से निकलने के बाद अजय नदी स्थित बालू उत्खनन घाट का निरीक्षण किया गया।
इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय कुमार पांडेय, प्रखंड विकास पदाधिकारी नाला श्री कौशल कुमार, थाना प्रभारी मिहिजाम,थाना प्रभारी नाला सहित अन्य मौजूद थे ।