निजाम खान की रिपोर्ट
जामताड़ा: आजादी के 73 वर्ष बीत जाने के बावजूद भी आज भी हमारे देश में माताएं और बहनें सुरक्षित नजर नहीं आ रही है! आज भी माताओं-बहनों का यौन शोषण का मामला प्रकाश में आता रहा है!आपको बता दें कुंडहित थाना क्षेत्र की एक 21 वर्षीय युवती ने इस समय न्याय के लिए दर-दर भटक रही है!युवती का कहना है कि वह 30 सितंबर को कुंडहित थाने में बरमेसिया के एक युवक लखीराम मुर्मू के पुत्र प्रदीप मुर्मू द्वारा शादी का प्रलोभन देकर लगातार 3 साल से यौन शोषण के मामले को लेकर कुंडहित थाना में आवेदन दी! पीड़िता ने कहा कि युवक द्वारा लगातार तीन साल से शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण किया गया!जब शादी करने की बात कही गई तो आरोपी ने शादी करने से इनकार कर दिया!पीड़िता ने कहा कि युवक का कहना है कि तुम जो करना है कर लो मैं तुमसे शादी नहीं करूंगा! कहा कि इसके लिए पूर्व में पंचायती भी की गई!पर युवक पंचायती भी मानने से इंकार कर दिया!पीड़ीता ने कहा थाना में आवेदन देने के 8 दिनों के बीत जाने के बाद कोई कारवाई नही हुई तो पीड़ीता पुण: कुंडहित थाना गई! पीड़ीता ने कहा थाना प्रभारी नंदकिशोर सिंह ने पुन: आवेदन देने को कहा!कहा कि थाना प्रभारी के द्वारा बताए जाने पर पुनः थाना में 8 अक्टूबर को आवेदन दिया गया!लेकिन 4 दिन बीत जाने के बावजूद अब तक कोई युवक पर कार्रवाई होते नजर नहीं दिखाई दिया!जिससे पीड़िता एवं उनके परिवार वाले काफी आहत है!पीड़िता ने जामताड़ा पुलिस अधीक्षक व राज्य के डीजीपी से उचित न्याय मिलने की इस समय गुहार लगा रही है!इस संबंध में थाना प्रभारी नंदकिशोर सिंह से बात करने की कोशिश की गई,पर बात नहीं हो सकी!मालूम हो कि थाना प्रभारी मीटिंग में गए हुए हैं !वही इस संबंध में जब थाना के एएसआई सह मुंशी राकेश से बात हुई तो उन्होंने कहा पीड़ीता किसी के साथ थ यौन शोषण के खिलाफ नाम व पता पूर्चा में लिखकर थाना आई थी!जिसमें पीड़ीता से आवेदन देने को कहा गया!कहा जांच का कार्यभार सअनि जवाहर लाल को दिया गया है!एएसआई ने कहा थाना प्रभारी से युवक के साथ कल फोन पर बात हुई थी! कहा कि जिसमें युवक को थाना आने को कहा गया!युवक ने कहा कि वह थाना आएंगे!एएसआई सह मुंशी से प्राथमिकी दर्ज होने के विषय में बात की गई तो एएसआई ने कहा कि अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई!