क्षेत्र में धुमधाम व पारम्परिक रूप से मनाई गई हुल दिवस |
उत्तम मुनि |
संवाददाता,नाला(जामताड़ा)—प्रखंड क्षेत्र में अँग्रेजी हुकुमत के खिलाफ विद्रोह के प्रतिक हुल दिवस धुम- धाम व श्रद्धापूर्वक मनाई गई | इस दौरान महेशामुंडा ,पकुड़िया ,खैरा,खड़ीमाटी घाट मोहनपुर ,अठारह कुलिया ,मुर्गाबनी किष्टोपुर ,बारघरिया ,कुंडहित ,आदि सभी जगहों में पारम्परिक रूप से हुल दिवस समारोह मनाई गई | इस अवसर पर महेशामुंडा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री महतो ने वीर सिदो- कान्हु की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पीत की और शहिदों के कुर्बानी को स्मरण किया |उन्होंने कहा अँग्रेजी हुकुमत के खिलाफ विद्रोह के प्रतिक हुल दिवस बहुत ही पावन और उन शहिदों की कुर्बानी की शहादत को याद करने का दिन है जिन्होंने अपने देश और राज्य को महाजनी प्रथा एवं जमींदारों एवं अंग्रेजों के दासता से मुक्त दिलाने के लिए हँसते- हँसते अपने जीवन को न्योछावर कर दिया | परंतु आज भी देश में और एक हुल की आवश्यकता महशुस हो रही है | अंग्रेज चले गए परंतु अंग्रेजियत नहीं गई |अब भी देश में भ्रष्टाचार ,शोषण और चन्द पैसे की लालच में आदिवासी परम्पराओं पर कुठाराघात करने में लगे हुए हैं |जिस प्रकार आजादी के पूर्व अंग्रेजों द्वारा धर्म प्रकृति ,जल ,जंगल जमीन की लुट खसोट हो रही थी ,आज भी इस प्रकार की प्रकृति लोगों के जेहन में है जिसको मिटाने के लिए पुन: एक बार और हुल की आवश्यकता महशुस हो रही है |इस अवसर पर विधायक ने धर्म गुरू ,माझी हड़ाम आदि को पगड़ी पहनाकर सम्मानीत किया | इस अवसर पर आदिवासी परम्परागत गीत नृत्य आदि सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुती की गई |विदित हो कि इस अवसर पर बीडीओ सुनील कुमार प्रजापकि ने भी वीर सिदो- कान्हु की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पीत कर उनको नमन किया | मौके पर झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष उज्वल भट्टाचार्य ,मुखिया राजा मुर्मू ,बंक बिहारी भंडारी ,जयधन हॉसदा ,मनोरंजन सिंह ,स०अ०निखील चन्द्र साह सहित अन्य गणमान्य लोग मौजुद थे |
फोटो— वीर सिदो- कान्हु की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते विधायक |