जिप सदस्य ने कहा- संवेदक अपने कार्यशैली पर सुधार लाएं अन्यथा जन आंदोलन होगा
निजाम खान
जामताड़ा: पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा घोलजोर से रामपुर- सालुका होते हुए सड़क का निर्माण किया जा रहा है!जिसमें भादूपड़ा और सुगना के बीच एक पुलिया का निर्माण किया जा रहा है! जिसमें बड़े पैमाने पर संवेदक की लापरवाही देखी जा रही है!आपको बताते चलें पुलिया पर लोकल व घटिया किस्म के पत्थर को लगाया जा रहा है!ऐसे में पुलिया निर्माण में भारी अनियमितता बरती जा रही है,जिसका खामियाजा आम लोगों को भविष्य में भुगतना पड़ सकता है!आपको बता दें धेनुकडीह मोड़ के समीप एक पुलिया क्षतिग्रस्त होने पर राहगीरों को आवागमन में लंबे समय तक दिक्कतें झेलनी पड़ी!यहां तक कि पुलिया निर्माण के दौरान लोग सड़क जाम से दिक्कत झेलने को विवश हो गए थे! ऐसे में भादूपाड़ा और सुगना के बीच पुलिया में घटिया किस्म के पत्थर का व्यवहार करने से पुलिया भविष्य में क्षतिग्रस्त हो सकती है!इसमें लोगों को काफी समस्या झेलनी पड़ सकती है! आपको बता दे पुलिया पर लोकल पत्थर लगाने से इस बात को भी इंगित कर रहा है कि क्या क्षेत्र में अवैध रूप से पत्थरों का भी उत्खनन हो रहा है! आखिर पत्थरों का उत्खनन नहीं हो रहा है तो लोकल पत्थर कहां से आ रहा है?यह सब जांच के विषय बनते दिखाई दे रहा है!बता दे सड़क का मैट्रियल कुंडहित के दौलतपाड़ा आगैया होते हुए सालुका उप-स्वास्थ्य केंद्र के समीप रखा गया था! जिससे सड़क पूरी तरह ध्वस्त हो गया,सड़क की मरम्मत नहीं कराया गया!यानी कुल मिलाकर कहा जाए तो एक सड़क का निर्माण हुआ तो तो दूसरी सड़क की बर्बादी हुई!इतनी बड़ी लापरवाही बरती जा रही है! आखिर संवेदक के सिर पर किसका हाथ है ? सड़क पर न तो विभाग व जनप्रतिनिधि का ध्यान है!विभाग व जनप्रतिनिधि को ध्यान देने की आवश्यकता है!
क्या कहते हैं जनप्रतिनिधि
भादूपड़ा-सगुना के बीच पुलिया का निर्माण में भारी अनियमितता बरती जा रही है!जिसमें घटिया पत्थर लगाया जा रहा है!जिसे कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा!इसके लिए लिखित रूप से जिला परिषद में आवेदन दिया जाएगा!वहीं सड़क का मैट्रियल भारी वाहनों से कुंडहित-सालुका मुख्य मार्ग से लाया जा रहा था! जिससे पूरी सड़क को पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया गया!बार-बार आग्रह करने के बावजूद भी ना इस पर पदाधिकारी का ध्यान आकर्षित हुआ और ना ही संवेदक इस पर कोई ध्यान दिया!ऐसे में अगर शीघ्र सड़क की मरम्मत नहीं कराते हैं तो जन आंदोलन होगा!
भजहरि मंडल,जिला परिषद सदस्य, कुंडहित