08 अक्टूबर 2020 को समाहरणाल स्थित सभाकक्ष में उप विकास आयुक्त श्री नमन प्रियेश लकड़ा (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में कोविड-19 के विशेष जांच शिविर के सफल संचालन से संबंधित बैठक आहूत की गई।*
सभी सम्बन्धित पदाधिकारी अपने कार्यालय में सम्बन्धित कर्मियों/ अधिकारियों के साथ Covid 19 विशेष कैंप के सफल क्रियान्वयन हेतु एक बैठक कर ले।*
आज दिनांक 08 अक्टूबर 2020 को देर संध्या समाहरणाल स्थित सभाकक्ष में उप विकास आयुक्त श्री नमन प्रियेश लकड़ा (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में कोविड-19 के लगातार संचालित विशेष जांच शिविर के सफल संचालन से संबंधित बैठक आहूत की गई।
उप विकास आयुक्त ने लगातार संचालित कोविड-19 के विशेष जांच शिविर के सफल संचालन से संबंधित अधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश।
उप विकास आयुक्त द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे अपने स्तर से भी प्रचार प्रसार करेंगे साथ ही जनप्रतिनिधियों को भी प्रचार प्रसार करने हेतु प्रेरित करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग कोविड-19 का चेकअप कराएं ये सुनिश्चित करेंगे।
उप विकास आयुक्त के द्वारा निर्देश दिया गया की समाज कल्याण विभाग, जिला आपूर्ति विभाग,जेएसएलपीएस,एसबीएम, कृषि विभाग,शिक्षा विभाग सहित अन्य संबंधित विभाग अपने अधीनस्थ अधिकारियों,कर्मियों सहित सम्बन्धित के परिवार का कोविड 19 टेस्ट कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही उप विकास आयुक्त ने आम लोगों से अपील किया की वे सभी सम्बन्धित स्थलों में जाकर कोविड 19 टेस्ट करवाएं। सभी लोगों का सहयोग आपेक्षित है तब ही जाकर Corona महामारी से बचा जा सकता है।
उप विकास आयुक्त ने कोविड-19 जांच किट के संबंध में समीक्षा किया। जिससे कोविड जांच के दौरान किट की कमी न हो।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने संबंधित स्थल में पाए जाने वाले संक्रमित मरीजों की जानकारी रखें एवं कोविड-19 अस्पताल, उदलबनी पहुंचाने में सहयोग करें। उप विकास आयुक्त ने यह भी कहा कि संबंधित स्थल के प्रधान,अंचल अधिकारी , प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी,मुखिया एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी समन्वय बनाकर कार्य करें। सम्बन्धित पदाधिकारी को पूर्व निर्धारित रणनीति के आधार पर कार्य करने के लिए कहा गया।
उप विकास आयुक्त द्वारा कहा गया कि अधिक से अधिक कोविड-19 का टेस्ट किया जाएगा ताकि कोरोना के संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके।साथ ही कम्युनिकेशन को दूरस्थ रखने हेतु कहा गया।
मौके पर अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार, डीआरडीए निदेशक श्री रामवृक्ष महतो,अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पाण्डेय, जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्रीमती अंजना दास, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रधान मांझी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती कंचन कुमारी भुदोलिया, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री विजय केरकेट्टा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक,जिला कृषि पदाधिकारी श्री सबन गुड़िया, समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती स्नेह कश्यप,अंचल अधिकारी कर्मातांड श्री सच्चिदानंद वर्मा,बीडीओ नाला श्री कौशल कुमार बीडीओ,जामताड़ा, श्री जहीर आलम,बीडीओ, कुंडहित श्री गिरिवर मिंज,बीडीओ ,नारायणपुर श्री माहेश्वरी प्रसाद,बीडीओ फतेहपुर श्री मुकेश बाउरी,महामारी विशेषज्ञ अजित कुमार दुबे,डीपीएम श्रीमती रीता सिंह सहित सम्बन्धित पदाधिकारी,कर्मी उपस्थित थे ।