कुंडहित/जामताड़ा: विक्रमपुर स्थित अलीबाबा आस्ताना परिसर में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के निधन को लेकर के शोक सभा का आयोजन किया गया!जिसमें मुस्लिम समुदाय तथा झामुमो कार्यकर्तागण एवं मद्रासा के छात्रगण संयुक्त रुप से सम्मिलित हुए!लोगों ने दोनों हाथों को उठाकर बारगाहे रिसालत में अल्लाह पाक से उनकी मगफिरत के लिए दुआएं मांगी!मौके पर उपस्थित हाफिज व कारी अहमद अली रिजवी ने कहा कि हाजी हुसैन अंसारी के निधन हो जाने से पूरे झारखंड में शोक की लहर है!इसी को लेकर के अल्लाह पाक से दुआ मांगी गई कि अल्लाह पाक उन्हें जन्नत नसीब करें!वही मौके पर उपस्थित कुंडहित प्रखंड झामुमो के बरिष्ठ कार्यकर्ता कुतुबुद्दीन खान ने कहा कि आज हाजी हुसैन अंसारी के निधन होने से हमने एक सच्चे व ईमानदार नेता को खो दिए हैं! जिनका भरपाई कभी किया जाना असंभव है!जिनका समाज में बहुत बड़ा योगदान रहा है! वहीं वरिष्ठ कार्यकर्ता अतावर खान व भुट्टू खान ने संयुक्त रूप से कहा हाजी हुसैन अंसारी एक सादा जीवन जीते थे उनमें अपने आप में मंत्री होने का कोई घमंड नहीं था! कहा कि वह एक आम इंसानों की तरह जीना पसंद करते थे!कहा कि इस दुख की घड़ी में भगवान/ अल्लाह उनके परिवार को सहनशक्ति प्रदान करें! शोक सभा में मुख्य रूप से उपस्थित पूर्व मुखिया सह मुखिया सोनामोनी हांसदा के पति वैद्यनाथ हेंब्रम, अब्दुल रहीम खान,कलाम खान,मजबूर खान, गियासुद्दीन खान,जिया खान, जुल्फीकार खान,मुन्ना खान, इसराफील खान, अयुब खान सहित आसपास के ग्रामीण मौजूद थे!