विधायक ने किया पुलिया का शिलान्यास
नाला(जामताड़ा): विधायक रविन्द्र नाथ महतो ने गुरूवार को फतेहपुर प्रखंड के आसनबेड़िया पंचायत अंतर्गत दोमानी और बोराबाद के बीच जोड़िया में अनावद्ध निधि से स्वीकृत पुलिया निर्माण का विधिवत शिलान्यास किया |विदित हो कि इस पुलिया के निर्माण को लेकर ग्रामिणों की माँग थी जिसे विधायक ने आज पूर्ण किया | मालुम हो कि पुलिया निर्माण को लेकर ग्रामिणों में काफी उत्साह देखा जा रहा है |विधायक श्री महतो ने कहा कि गाँव कस्बे को मुख्यालय व जिला मुख्यालय से जोडकर उन्हें मुख्य धाराओं से जोड़ना होगा | कहा इस पुलिया के निर्माण हो जाने से दर्जनों गाँवों का सम्पर्क सीधे मुख्यालय तक होगी वहीं लोगों को कई किलोमिटर दुरी तय कर उन्हें मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा |आज के इस शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान प्रखण्ड सचिव वकिल सोरेन,कृष्ण गोपाल महतो,धनराज किस्कु,गौतम मंडल,मिहिर सोरेन,विष्णु राणा,सदानंद साधु,विमल साधु,पाने किस्कु,कुंदन मरांङी,दिवान सोरेन,शान्तिगोपाल महतो,माझिहाङाम,वार्ड सदस्य,एवं ग्रामिण विकास विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता आदि मौजुद थे |
रिपोर्ट: उत्तम मुनि ,