जिला मुख्य सड़क पर स्थित दुर्घटनायुक्त पेड़ों को किया गया चिन्हित
नाला(जामताड़ा)— सड़क सुरक्षा को चौक -चौबन्ध व दुरूस्त करने को लेकर जिला प्रशासन ने कवायद प्रारम्भ कर दी है| इसी के आलोक में गुरुवार को अपर समाहर्ता सह जिला परिवहन पदाधिकारी नन्दकिशोर लाल के नेतृत्व में जिला अंतर्गत धतुला- नाला ,महेशमुंडा से घोलजोड़ होते हुए हल्दीडीह ,बाबुपूर से अंगुठिया आदि जिला मुख्य सड़क का बारीकी से निरीक्षण किया गया |इस दौरान अधिकारियों ने दुर्घटना से सम्भावित इलाकों का जायजा लेकर वहाँ दुर्घटना घटने का कारण के सम्बंध में अवगत हुए तथा ग्रामीणों से पूछताछ कर आवश्यक जानकारी भी लिए | इस क्रम में सड़क किनारे लगे पेड़ों,बिजली के पोल,दुर्घटना से सम्बंधित पुल आदि को चिन्हित किया गया तथा इसे दूर कर सड़क को दुर्घटना रहित बनाने का निर्देश सम्बन्धित पदाधिकारियों के द्वारा को दिया गया |अपर समाहर्ता नन्दकिशोर लाल ने कहा कि बढ़ते सड़क दुर्घटनाओ को रोकने के लिए जिला प्रशासन गम्भीर है| इसी बाबत विभिन्न सड़को का निरीक्षण कर दुर्घटना के कारणों से अवगत होकर सड़क दुर्घटना रोकने को लेकर जो भी कार्य करने की आवश्यकता है इस दिशा में ठोस पहल की जाएगी ताकि आनेवाले दिनों में सड़क दुर्घटनाओं पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जा सके| कहा कि जितने भी अनाधिकृत रोड ब्रेकर है उसे हटवाया जाएगा और आवश्कतानुसार स्कूल,कॉलेज एवं अस्पताल के पास साइन बोर्ड एवं स्पीड ब्रेकर लगाया जाएगा| उन्होंने कहा कि सड़क पर स्थित जितने पेड़ो की कटिंग की जाएगी उसके जगह पर फिर से वृक्षारोपण किया जाएगा| इस अवसर पर पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रदीप कुमार, अंचलाधिकारी सह बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति,थाना प्रभारी सूर्यजीत प्रसाद सिंह,आरसीडी के कार्यपालक अभियंता ,सहायक अभियंता दिनेश कुमार, रेंजर प्रमोद कुमार,कनीय अभियंता राकेश कुमार ,कुंडहित वन क्षेत्र पदाधिकारी प्रतिमा कुमारी आदि मौजुद थे |
फोटो– सड़क किनारे लगे दुर्घटनायुक्त पेड़ों को चिन्हित करते अपर समाहर्ता एवं अन्य पदाधिकारी|
उतम कुमार मुनि