कुंडहित (जामताड़ा):दुमका आसनसोल मुख्या सड़क बरमसिया नदी के समीप एक ह्युंडे जीक्स डब्लू बी 24 ए इ 3299 वाहन अनियंत्रित होकर पलटी मर दी । वाहन तिलपहाड़ से कोलकाता जा रही थी । इस बीच दुमका आसनसोल मुख्या सड़क कुंडहित बरामशिया नदी के समीप अनियंत्रित होकर पलटी हो गई । वाहन पर दो सवारी और एक चालक थे ,जो बाल- बाल बच गए। चालक और सवारी किसी का कुछ नहीं हुआ है। मौके पर पुलिस प्रशासन पहुच कर वाहन को जप्त किया ।
बताया जा रहा है कि सवारी की निजी वाहन है ।