निजाम खान की रिपोर्ट
जामताड़ा: घोलजोर से रामपुर- अंबा,सालुका होते हुए लोहारपाड़ा तक पीडब्ल्यूडी से सड़क का निर्माण किया जा रहा है!जिसका मटेरियल डंपर से कुंडहित के दौलतपाड़ा, अगैया होते हुये सालुका स्थित मैदान पर रखा जाता है!जिससे भारी वाहन के आवागमन से सालुका से कुंडहित जाने वाली सड़क टूट चुकी है!सड़क पथरीला हो गया है!जगह-जगह गड्ढा हो गया है!जिससे राहगीरों को आवाजाही करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है!आपको बता दें रात की अंधेरी तो दूर की बात दिन के उजाले में भी साइकिल तो दूर की बात पैदल चलना भी दूभर हो गया है!इसी सड़क से लोग प्रखंड मुख्यालय अपने विभिन्न कार्यों के लिए जाते हैं!सड़क के जर्जर होने से दर्जनों गांव के लोगों को प्रभावित होना पड़ रहा है!सड़क के जर्जर रहने से लोग गिरकर छोटी-मोटी दुर्घटनाओं के भी शिकार हो जा रहे हैं!स्थानीय लोगों का कहना है कि पीडब्ल्यूडी विभाग से सड़क निर्माण के लिए इसी रास्ते से मैट्रियल वाहन में जाने से सड़क ध्वस्त हुआ है!लोगों का कहना है कि एक घर बस रहा है तो दूसरा घर उजाड़ा जा रहा है!कहा कि संवेदक को इस रास्ते की मरम्मत करना चाहिए!ताकि लोगों को आवाजाही करने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो!स्थानीय लोगों ने जामताड़ा उपायुक्त से इस ओर ध्यान देने की मांग की है!वही मुंशी से फोन पर बात करने पर बताया गया था कि ठीक करा दिया जाएगा पर अभी तक सड़क की मरम्मत नहीं हो सका!मुंशी की मानें तो पूर्व में एक बार मरम्मत हुआ है जबकि सड़क को देखने से आपको कहीं पर भी मरम्मत का कार्य नजर नहीं आएगा!