मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम – 2023 को लेकर आज सावित्रीदेवी डीएवी पब्लिक स्कूल जामताड़ा में ईएलसी फ्यूचर वोटर को निर्वाचन संबंधी जानकारी देने हेतु एक दिवसीय इंटरेक्शन कार्यक्रम का हुआ आयोजन
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) ने इंटरेक्शन कार्यक्रम का शुभारंभ; छात्रों को किया संबोधित
कार्यक्रम के दौरान छात्रों को मिला मोटिवेशन टिप्स; बोले उपायुक्त – किसी भी क्षेत्र में उन्नति करने हेतु कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है, इसका कोई शॉर्टकट नहीं है, अपनी स्किल डेवलपमेंट क्षमता को बढ़ाएं
लोकतंत्र को सशक्त बनाने हेतु छात्रों को निर्वाचन संबंधी जानकारी से किया गया अवेयर; बोले उपायुक्त – मतदान के प्रति जागरूकता लाने में युवाओं का योगदान सबसे अहम है
मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण। कार्यक्रम 2023 के दौरान 10+2 विद्यालयों में ईएलसी फ्यूचर वोटर को निर्वाचन संबंधी यथा मतदाता सूची में पंजीकरण, वोटर हेल्पलाइन, एनबीएसपीडॉटइन एवं अन्य के संबंध में जागरूक करने हेतु आज दिनांक 29.11.2022 को सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल जामताड़ा में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का शुभारंभ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) एवं अन्य अतिथियों के द्वारा किया गया।
मेहनत से ही उन्नति का मार्ग प्रशस्त होगा, इसका कोई शॉर्टकट नहीं है; स्किल डेवलपमेंट बहुत जरूरी है – उपायुक्त
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) ने उपस्थित छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी भावी मतदाता के रूप में यहां इकट्ठे हुए हैं। निर्वाचन संबंधी जानकारी से अवगत कराने हेतु अन्य विद्यालयों की भांति आपके विद्यालय में भी ईएलसी क्लब का गठन किया गया है। जिसके तहत आपको निर्वाचन संबंधित जानकारियां दी जा रही है। उन्होंने छात्रों को मोटिवेट करते हुए कहा कि छात्र जीवन में एक्स्ट्रा क्यूरिकलम में अवश्य भाग लेना चाहिए ताकि आपको विभिन्न चीजों के बारे में समझ बढ़ सके, इसलिए अपने विद्यालय में होने वाले कार्यक्रमों में खुलकर पार्टिसिपेट करें, बाद के दिनों में इन्ही सब फील्ड में जाकर आपको अच्छा अवसर का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि स्किल डेवलपमेंट काफी जरूरी है, मेहनत से ही उन्नति का मार्ग प्रशस्त होता है, इसका कोई शॉर्टकट नहीं है। वहीं उन्होंने छात्रों को अपने सहपाठी छात्रों अपने आस पड़ोस में मतदान संबंधी चर्चा कर अवेयरनेस फैलाने का निर्देश दिया।
वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री जावेद अनवर इदरीसी ने छात्र छात्राओं को निर्वाचन के लिए योग्यता, अहर्ता, मतदाता सूची, लोकतंत्र, चुनाव आदि के बारे में जानकारी दी एवं कई महत्वपूर्ण एवं रोचक प्रश्न भी पूछे एवं इन सब के बारे में विस्तृत रूप में जानकारी दी।
अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय ने कहा कि भावी मतदाता के रूप में आप सबकी भूमिका काफी अहम और महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी छात्रों से अपील कर कहा कि जागरूकता फैलाकर नए मतदाताओं को जोड़ने एवं मतदान हेतु लोगों को अपने पड़ोसियों को प्रोत्साहित करें।
वहीं अंचल अधिकारी जामताड़ा श्री मनोज कुमार ने आयोजित कार्यक्रम में निर्वाचन संबंधित सभी आवश्यक जानकारियां जैसे फॉर्म 6, 6(क), 7, 8 आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। उन्होंने छात्रों को स्कूल, कॉलेज से लेकर बूथ स्तर तक बीएलओ एवं अन्य संबंधित अधिकारी के द्वारा नए मतदाताओं को जोड़ने एवं पूर्व से दर्ज नाम, पता, आयु एवं अन्य प्रविष्टि में संशोधन आदि के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान एंड्रॉयड मोबाइल में वोटर हेल्पलाइन एप या nvsp.in के जरिए किए जाने वाले सभी गतिविधियों को डेमो के माध्यम से समझाया।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय, अंचल अधिकारी जामताड़ा श्री मनोज कुमार, डेडीकेटेड एईआरओ 09 जामताड़ा सुश्री आकांक्षा कुमारी, निर्वाचन कार्यालय लिपिक श्री संतोष कुमार, श्री चंदन कुमार सहित विद्यालय प्रधान एवं अन्य शिक्षक सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
*आज दिनांक 29 नवंबर 2022 को नारायणपुर प्रखंड के अंतर्गत SHG की दीदियो ने जेंडर से सम्बंधित मीटिंग किया और इसमें दीदियो ने सपथ लिया की वो जेंडर आधारित भेदभाव को ख़त्म करने का प्रयास करेंगे साथ ही समाज में लोगों को इसके बारे में जागरूक करेंगे।*
*इस मौके पर मंजू देवी ने बताया की SHG की दीदियों ने यह भी सपथ लिया की वो आनेवाले पीढ़ियों को इस लिंग आधारित भेदभाव से मुक्त करने का प्रयास करेंगे। ताकि परिवार के साथ साथ पूरा समाज भी इस लिंग आधारित भेदभाव से मुक्त हो सके। इसके लिए वो परिवार एवं समाज में जागरूकता लायेंगे। SHG की दीदियो का ये प्रयास समाज को उन्नति के राश्ते पर ली जायेगा।*
*इस मौके पर मंजू देवी IPRP, इकबाल अहमद CC, नूरजहाँ बीबी, फरीदा खातून, सहनाज, अर्चना देवी, आरती देवी आदि उपस्थित थी*
*जेंडर जागरूकता को लेकर नुक्कड़ नाटक का किया गया आयोजन।*
*जेंडर जागरूकता को लेकर आज दिनांक 29 नवंबर 2022 को कुंडहित प्रखंड के बाघाशोलावा गांव में सखी मंडल दीदीयों द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से महिलाओं और पुरुषों को जागरूक किया कि कैसे महिला और पुरुष समान है। दोनों की समाज में बराबर का हक और बराबर की जिम्मेदारी भी है। जितना अधिकार एक पुरुष का है उतना ही अधिकार एक महिला का भी है। देश और समाज की उन्नति में जितना योगदान पुरुषों से अपेक्षित है उतना ही योगदान महिलाओं से भी अपेक्षित है। महिला और पुरुष दोनों मिलकर काम करेंगे तभी देश और समाज का कल्याण हो सकता है।*
*मौके पर जेंडर बीआरपी पायल बावरी ,फाल्गुनी दास, अल्पना पूरी के अलावे सखी मंडल दीदियां एवं ग्रामीण मौजूद थे।*