JAMSHEDPUR :एसडीएसएम स्कूल में मनाया गया मजदूर दिवस
जमशेदपुर: एसडीएसएम विद्यालय सभागार में मजदुर दिबस के अवसर पर प्राचार्य मौसमी दास , उपप्राचार्य संयोजक – संयोजिकाओं एवं शिक्षकगण की उपस्थिति में विद्यालय के शिक्षकेतर कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया | कार्यक्रम का शुभारंभ कर्मचरियों के लिए स्वागत गीत के साथ किया गया |
शिक्षकेतर कर्मचारी विद्यालय के विकास में मजबूत स्तंभ है। जिनके अपेक्षित सहयोग से विद्यालय निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है | इस अवसर पर कर्मचारियों ने अपने मन के विचारों को प्रकट कर इस उत्सव में चार चाँद लगा दिए |
प्राधानाचार्य ने मजदूरो को सम्बोधित करते हुए उन्हें उनकी मजबूत बनाये रखने , विद्यालय में उनकी उपस्थिति के महत्व को बताया तथा अपने कार्यों पर गर्व महसूस करने की सलाह दी
इस तरह कर्मचारियों के बीच मिठाई व् पोशाक वितरण कर कार्यक्रम का सफल हर्षोल्लाष के साथ किया गया