बामडोल से चड़कमारा सड़क बदहाल
बहरागोड़ा प्रखंड के ग्रामीण इलाके की अधिकांश सड़कें बदहाली के दौर से गुजर रही हैं. ग्रामीणों के लिए ऐसी तमाम बदहाल सड़कें परेशानियों का सबब बनी हुई हैं. प्रखंड की पाथरी पंचायत स्थित बामडोल चौक से मधुआबेड़ा होते हुए चड़कमारा तक जाने वाली सड़क विगत कई साल से बदहाली का दंश झेल रही है
सड़क इतनी जर्जर हो गयी है कि इस पर पैदल चलना भी मुश्किल है. सड़क पर नुकीले पत्थर उभरे हैं. इस सड़क पर साइकिल और मोटर साइकिल से चलना खतरों से खाली नहीं है. विद्यार्थियों को साइकिल से विद्यालय आने में भी परेशानियां उठानी पड़ती हैं. आए दिन छोटी मोटी दुर्घटनाएं होती रहती हैं. इस इलाके की यह एक प्रमुख सड़क है. ग्रामीण कई साल से इसकी मरम्मत की मांग कर रहे हैं.