सामाजिक संस्था यात्रा ने अपने चौथा स्थापना दिवस पर लगाया फ्री मेडिकल चेकअप कैंप
जमशेदपुर/ शहर के चर्चित सामाजिक संस्था “यात्रा” ने अपने संस्था के चौथे स्थापना दिवस पर बर्मामाइंस भक्ति नगर हनुमान मंदिर के समीप लगाया फ्री मेडिकल चेकअप कैंप, जिसमे बर्मामाइन्स भक्तिनगर के निवासियों ने बढ़ चढ़कर हिशा लिया। वही संस्था के अध्यक्ष रीना सिंह ने बताया कि आज हमारे मेडिकल चेकअप कैंप में 85 लोगो का आंख चेक किया गया और आयुर्वेदिक मेडिकल में 35 लोगों को निशुल्क चेकअप किया गया। वही आज के कार्यक्रम अतिथि के रूप में भाजपा नेता अमरजीत सिंह राजा,
बिमल बैठा, चिंटू सिंह राजपूत, जनार्दन पांडे, राहुल सिंह, मनोज मांझी ,यशवंत मुख्य रूप से उपस्थित हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था अध्यक्ष रीना सिंह,महामंत्री सविता देवी, नंदिनी सावंत, रूमा देवी, गुरप्रीत सिंह चेतन अग्रवाल ,जगतार सिंह, राजू शर्मा , उमेश साहू एवं अन्य लोगों का सक्रिय भूमिका रहा।