-जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत गोल पहाड़ी लोको फाटक के निकट ट्रेन की चपेट में आकर महिला की मृत्यु हो गई इधर परसुडीह पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है
महिला गम्हरिया थाना क्षेत्र की रहने वाली रीना शर्मा है जो कि मानसिक रूप से बीमार बताई जा रही है, परिजनों को जानकारी मिलते ही परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे और शव की पहचान गम्हरिया निवासी रीना शर्मा के रूप में की, मृतिका के भाई ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कई दिनों से उनकी बहन मानसिक रूप से बीमार चल रही थी
आज उन्हें अचानक से फोन आया की फाटक के निकट उनकी बहन की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है जानकारी मिलते ही वे घटनास्थल पर पहुंचे हैं, वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और घटना के कारणों की पता लगाने में जुट गई है