जमशेदपुर : तीन नकाबपोश अपराधियों ने एम.बी ज्वेलर्स में हथियार के बल पर दो लाख नगदी और करीब 50 लाख के ज्वेलरी की चोरी
दिन के करीब पौने दो बजे के आसपास बाइक सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने सोनारी थाना अंतर्गत एअरपोर्ट के समीप स्थित एम.बी ज्वेलर्स में हथियार के बल पर दो लाख नगदी और करीब 50 लाख के ज्वेलरी लूटकर चलते बने.
बताया जा रहा है कि बिना नम्बर के अपाची मोटरसाइकिल पर कार्बाइन लेकर तीन अपराधी ग्राहक बनकर ज्वेलरी शॉप में घुसे और हथियार का भय दिखाकर काउंटर में रखे दो लाख और सोने चांदी के आभूषण लूटकर चलते बने.
उधर घटना की सूचना मिलते ही सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेते हुए घटना पर चिंता जताई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
वैसे मामले पर पुलिस ने चुप्पी साध ली है. वैसे पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है साथ ही एक अपराधी की पहचान होने का दावा किया जा रहा है. घटना को लेकर कारोबारियों में आक्रोश व्याप्त है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है