JAMSHEDPUR: सूर्यधाम सिदगोड़ा में विशाल महाभण्डारा के साथ हुआ सात दिवसीय श्रीराम कथा एवं प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का समापन, 25 हजार से अधिक भक्तों ने किया प्रसाद ग्रहण, विशाल भंडारा में दिखी सामाजिक समरसता की झलक
■ दिन भर डटे रहे सूर्य मंदिर समिति के पदाधिकारी एवं तमाम सदस्यगण, लेते रहे व्यवस्थाओं की जानकारी। 20 काउंटर पर महाप्रसाद, 10 काउंटर पर की गई थी पानी की व्यवस्था।
जमशेदपुर। सूर्य मंदिर समिति, सिदगोड़ा द्वारा श्रीराम मंदिर स्थापना के चतुर्थ वर्षगांठ एवं देवी-देवताओं के प्रतिमा के पुनः प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर सात दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा समेत 11 दिवसीय अनुष्ठान शुक्रवार को विशाल महाभण्डारा के साथ समापन हुआ। महाप्रसाद वितरण हेतु सूर्यमंदिर परिसर के शंख मैदान में 20 कांउटर लगाए गए थे। वहीं, मैदान के बाहर 10 काउंटर शीतल पेय के लगाए गए थे। प्रसाद के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पंडाल में दोनों तरफ मंदिर कमेटी ने प्रसाद वितरण की व्यवस्था की थी।
दोपहर 12 बजे से लेकर देर शाम तक चले भंडारे में करीब 25 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने श्रद्धापूर्वक प्रसाद ग्रहण किया। भंडारा में श्रद्धालुओं को महाप्रसाद के रूप में खिचड़ी, सब्जी, चटनी, खीर एवं बुँदियाँ का महाभोग परोसा गया। सूर्य मंदिर समिति ने भंडारा में प्रसाद ग्रहण करने हेतु कागज के प्लेट व कागज के ग्लास की व्यवस्था की थी। इसके साथ ही, भंडारा में सूर्य मंदिर समिति ने महाभण्डारा के सफलतापूर्वक समापन हेतु मंदिर समिति के पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के संग निरंतर बैठक कर रूपरेखा बनाई थी। दोपहर 12 बजे से देर शाम तक चले भंडारा में सूर्य मंदिर समिति के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह, अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह समेत समिति के वरीय सदस्यगण एवं पदाधिकारी शरूआत से अंत तक डटे रहे और काउंटर पर जाकर स्थिति की जानकारी लेते रहे। विशाल भंडारा में महाप्रसाद ग्रहण करने को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह देखा गया। विशाल भंडारा में समरसता की झलक देखने को मिली।
इससे पहले, सात दिवसीय श्रीराम कथा एवं ग्यारह दिवस अनुष्ठान का समापन हवन एवं पूर्णाहुति के साथ हुआ। सूर्य मंदिर समिति के सदस्यों और श्रद्धालुओं ने हवन कुंड के समीप एकत्रित होकर हवन एवं पूर्णाहुति किया। इस दौरान पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सभी को विधिवत पूजन कराया।
*संत निरंकारी मंडल एवं राधा स्वामी तरण तारण के सदस्यों ने प्रसाद वितरण में किया सहयोग:* महाभण्डारा में संत निरंकारी मंडल के सदस्य एवं राधा स्वामी तरण तारण के दर्जनों सदस्यों ने प्रसाद वितरण के लिए बनाए गए सभी काउंटर पर सेवा प्रदान की। इस दौरान महिला एवं पुरुष सदस्यों ने शुरुआत से लेकर अंत तक श्रद्धालुओं की सुविधा का हरसंभव ख्याल रखते हुए लगातार सेवा प्रदान की। इस विशिष्ट सेवा के लिए सूर्य मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने सभी सदस्यों को धन्यवाद व्यक्त करते हुए आभार जताया।
इस अवसर पर सूर्य मंदिर समिति के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह ने कहा कि पिछले कई दिनों से चल रहे धार्मिक अनुष्ठान की कड़ी में महाभण्डारा सबसे बड़ी जिम्मेदारी रही। जिसे जमशेदपुर की जनता के सहयोग व प्रभु श्रीराम जी के कृपा से सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। उन्होंने जमशेदपुर की राम भक्त जनता, महिलाएं पुरुष, युवाओं के प्रति आभार जताया, जिनके सहयोग और आशीर्वाद से यह अनुष्ठान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
वहीं, मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कलश यात्रा से लेकर नगर भ्रमण व विशाल भंडार में जिस उत्साह से जमशेदपुर के धर्मप्रेमी भक्तों ने भाग लिया, उसका शब्दों में वर्णन करना कम होगा। कहा कि यहाँ की जनता की भक्ति भावना अद्वितीय, सराहनीय एवं प्रेरक है। जमशेदपुर की जनता समेत सभी भक्तों के सहयोग व भक्तिभाव ने सूर्यमंदिर धाम को आज आस्था के एक बड़े केंद्र के रूप में प्रसिद्ध किया है। भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सूर्य मंदिर समिति आगे भी यूं ही सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करती रहेगी। उन्होंने अनुष्ठान में लगे भाजपा कार्यकर्ताओं समेत मंदिर कमिटी के पदाधिकारी व तमाम वरीय सदस्यों के प्रति धन्यवाद प्रकट करते हुए कहा कि सभी के लगन, निष्ठा एवं समर्पण भाव से किए गए कार्य एवं प्रभु श्रीराम जी की विशेष कृपा के कारण ही यह महाअनुष्ठान निर्विघ्न और भव्य रूप में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस दौरान पूर्व विधायक मेनका सरदार, भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा, संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह, अध्य्क्ष भूपेंद्र सिंह, महासचिव अखिलेश चौधरी, अमरजीत सिंह राजा, शैलेश गुप्ता, शशिकांत सिंह, रूबी झा, कृष्ण मोहन सिंह, बंटी अग्रवाल, कंचन दत्ता, प्रेम झा, प्रमोद मिश्रा, मिथिलेश सिंह यादव, चंद्रशेखर मिश्रा, रामबाबू तिवारी, गुंजन यादव, दिनेश कुमार, राकेश सिंह, कमलेश सिंह, कुलवंत सिंह बंटी, कुसुम पूर्ती, सुशांत पांडा, पवन अग्रवाल, कल्याणी शरण, खेमलाल चौधरी, नारायण पोद्दार, बिनानंद सिरका, सुरेश शर्मा, संतोष ठाकुर, दीपक झा, हेमंत सिंह, संदीप शर्मा बौबी, संजय सिंह, अमरेन्द्र पासवान, अमित अग्रवाल, धर्मेंद्र प्रसाद, कुमार अभिषेक, रॉकी सिंह, अशोक सामंत, संतोष कुमार, गौतम प्रसाद, राकेश राय, निकेत सिंह,
कुमार आशुतोष, सतीश कुमार, उमेश गिरी, मुकेश दास, आकाश दास, अनिकेत रॉय, निर्मल गोप, रुपा देवी, प्रमिला साहू, कमला साहू, सरस्वती देवी, आशा देवी, उर्मिला देवी, गंगा देवी, नीलम देवी, शोभा देवी, कान्ता देवी, हीरा देवी, राकेश राय, ओम पोद्दार समेत अन्य अन्य उपस्थित थे।