जमशेदपुर सिदगोड़ा पुलिस ने देसी कट्टे के साथ कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया
जमशेदपुर सिदगोड़ा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने एक देसी कट्टे के साथ कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया है साथ हुक्का और शराब भी बरामद किया है
डीएसपी वीरेंद्र राम ने बताया कि कल देर रात गुप्त सूचना के आधार पर सिद्धगोडा पुलिस 10 नंबर बस्ती में चौबे के आवास पर कुछ अपराध कर्मियों की इकट्ठा होने की सूचना मिली इसके बाद फिर थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने एक टीम का गठन कर छापेमारी की
जहां से आठ युवकों को धर दबोचा गया जब इनकी तलाशी ली गई तो इनके पास से एक देसी कट्टा और यह लोग हुक्का और शराब पीते पकड़े गए डीएसपी ने बताया कि नशे करने के उपरांत इन लोगों की अपराधिक घटना को अंजाम देने में लगे हुए थे फिलहाल सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।