जमशेदपुर : जमशेदपुर: सिटी एस पी के नेतृत्व में घाघीडीह केंद्रीय कारा में चला छापेमारी अभियान,मचा जेल में हड़कंप
देर रात सिटी एस पी के नेतृत्व में घाघीडीह केंद्रीय कारा में छापेमारी अभियान चलाया गया सिटीएसपी के इस अभियान से पूरे जेल में हड़कंप मच गया
मंगलवार की देर रात सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत की अगुवाई में घाघीडीह जेल में छापेमारी की गई शहरी क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी के अलावा प्रशासनिक विभाग के कई अधिकारी छापेमारी में शामिल थे
करीब 2 घंटे तक पुलिस व प्रशासन की टीम ने सभी वार्ड की जांच की गई, देर रात पुलिस व प्रशासन की टीम द्वारा छापेमारी किए जाने से पूरे जेल में कैदी बदमाशों के बीच अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया, जानकारी देते हुए सिटी एसपी ने बताया कि रूटीन चेकिंग के दौरान 8 टीमों के साथ पूरे जेल परिसर में चेकिंग अभियान चलाया गया
इस दौरान प्रत्येक वार्ड प्रत्येक सेल की जांच की गई साथ ही मेडिकल वार्ड की भी जांच की गई किसी तरह की कोई आपत्तिजनक सामान जेल से बरामद नहीं हुई है