जमशेदपुर पुलिस की बड़ी सफलता: स्कूटी सवार दंपत्ति से सोने की ज्वेलरी लूटने वाले दो अपराधी गिरफ्तार, लूटी गई संपत्ति बरामद
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर: साकची थाना क्षेत्र में बीते 26 अक्टूबर 2025 को स्कूटी सवार दंपत्ति से सोने की ज्वेलरी और नकदी लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने दोनों अपराधियों – मेघनाथ सिंह (बेलाजुड़ी) और जितेंद्र नाथ सिंह (धालभूमगढ़) को गिरफ्तार कर लूटी गई सोने की ज्वेलरी, मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की है।
घटना उस समय हुई थी जब अजीत जेना और उनकी पत्नी साकची रिलायंस फ्रेश मॉल से स्कूटी (JH05CM 0747) से मुसाबनी जा रहे थे। रिंग रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास दो अज्ञात अपराधियों ने स्कूटी की डिक्की तोड़कर झोले में रखी ज्वेलरी और नकद रुपये लूट लिए थे।
पुलिस अधीक्षक नगर, जमशेदपुर के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर लूटी गई संपत्ति और मोबाइल फोन बरामद किए गए।
छापेमारी दल में एमजीएम थाना प्रभारी सचिन कुमार दास, पुलिस अवर निरीक्षक प्रदीप वर्मा एवं आरक्षी हृदय कुमार झा शामिल थे। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों ने अपने अपराध की स्वीकारोक्ति कर ली है।


