चोरी का मोबाईल खरीद- बिक्री करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है. युवक का नाम किशन है जो महाराष्ट्र का राहनेवला है. बताया जाता है कि युवक यहां मनिहारी का काम करता है और आरआईटी मोड़ के समीप एक झोपड़ी में रहता है.
दरअसल आरआईटी मोड़ के समीप झोपड़ी नुमा दुकान बनाकर राहनेवाले किशन नामक युवक ने वहीं के एक युवक शिवम कुमार को चोरी का मोबाईल दस हजार रुपए में बेचा था. जब मोबाईल काम नहीं कर रहा था तब शिवम ने किशन की खोज शुरू की, मगर किशन फरार हो गया. इस बीच गुरुवार को किशन आरआईटी मोड़ के समीप नजर आया
जिसे शिवम ने स्थानीय लोगों के सहयोग से धर दबोचा और पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया. पुलिस दोनों युवकों को अपने साथ थाने ले गयी है. जहां दोनों से पूछताछ चल रही है.