जमशेदपुर :जमशेदपुर पुलिस द्वारा एक अंतर्राज्यीय , अंतर्जिला शराब दूकान ,वाहन की चोरी। लूट के गिरोह का उद्भेदन किया गया है। विगत कुछ महिनो में जमशेदपुर जिला एवं सीमावर्ती जिलो के विभिन्न थाना क्षेत्रो शराब।दूकानो में लूट , चोरी की घटना कारित हो रही थी जिसके उद्भेदन के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा एक एस0 आई0 टी0 का गठन किया गया था । उक्त एस0आई0टी0 के द्वारा मानवीय आसूचनायें एकत्रित की जा रही थी। इसी क्रम में 10.07.24 को वरीय पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक बोलेरो में 6 – 7 अपराधकर्मी सवार है और वे किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए शहर में घूम रहे।है, कि सूचना पर एस0आई0टी0 के द्वारा ठोस पहल करते हुए सभी थानो को अलर्ट करते हुए चेंकिग कराई जा रही थी। इसी बीच गालुडीह थाना अंतर्गत NH
33 पर सालबनी मोड़ के निकट एक बोलेरो को पकड़ा गया।जिसमे सवार चार अपराधकर्मी मो0 अफजल, मो0 राजू उर्फ बिजय मुण्डा , दिलीप कालिन्दी एवं ,अंकित करण को पकड़ लिया गया और तीन अन्य अपराधकर्मी कोदू सरदार, मो0 अफरोज एवं मोहम्मद फिरोज
अंधेरा का लाभ उठाकर भाग गये। तलाशी के क्रम में यह पाया गया कि ये लोग पुनः डकैती की योजना बनाकर डकैती करने जा रहे थे और इसी दौरान पकड़े गये। पकड़ाये बोलेरो से डकैती के प्रयोजन हेतु रखे गये, देसी कट्टा।दो जिंदा गोली, कटर कैची, साबल, मोबाईल आदि बरामद किया गया। गिरफ्तार अपराधकर्मियो से कड़ाई से पुछताछ करने पर सभी नें अपना अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि ये जमशेदपूर जिला के कदमा, सोनारी, टेल्को, विष्टुपूर, साकची, सिदगोड़ा, घाटशिला, मउभण्डार, सीतारामडेरा, गोविन्दपुर, विरसानगर, मानगो, एम0जी0एम0, कदमा में तथा सरायकेला-खरसावाँ जिला के आदित्यपुर, गमहिरया, चाण्डिल,
सरायकेला और चाईबासा जिला के चक्रधरपुर तथा उड़िसा राज्य के विभिन्न थाना क्षेत्रो में लूट ,चोरी घटना को अंजाम दिये है। इनके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर उपरोक्त थानो से लूटे गये काफी मात्रा में शराब एवं कांड में उपयोग किये जाने वाले समान. कैंची कटर साबल देशी कट्टा एवं गोली आदि बरामद की गयी है और जमशेदपुर पुलिस के सार्थक प्रयास से शराब दूकानो में हुए लूट एवं चोरी के कांडो का उद्भेदन किया है।गिरफ्तार व्यक्तियो का नाम पता एवं अपराधिक इतिहास:मो0 राजू उर्फ बिजय मुण्डा उम्र 31 वर्ष पे0 मो0 इनामल उर्फ स्व० नारायण मुण्डा सा० जुगसलाई गौरीशंकर रोड, गरीबनवाज कॉलोनी, थाना जुगसलाई जिला पूर्वी सिंहभूम जमशेदपूर – अपराधिक इतिहास – तीन कांड. दिलीप कालिन्दी उम्र करीब 31 वर्ष पे0 स्व0 कृष्णाकालिंदी सा० बागुनगातू थाना सिदगोड़ा जिला पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपूर – अपराधिक इतिहास- दो कांड,मो0 अफजल उम्र करीब 27 वर्ष पे0 मो0 दुलारे सा० जुगसलाई गरीब नवाज कोलोनी थाना जुगसलाई, जिलापूर्वी सिंहभूम अपराधिक इतिहास- तीन कांड,अंकित करण उम्र 21 वर्ष करीब पे0 योगेश्वर लाल करण सा० मकान सं0- 09, बारीडीह बस्ती सुभाष पथ, थाना सिदगोड़ा, जिला – पूर्वी सिंहभूम जमशेदपूर – अपराधिक इतिहास- शून्य। लालटू गोराई उम्र करीब 45 वर्ष पे0 स्व0 लखीकांत गोराई पता केरला पब्लिक स्कूल रोड छोटा गम्हरियाथाना गम्हरिया जिला सरायकेला खरसावाँ – अपराधिक इतिहास- तीन कांड खिरोद गोराई उम्र करीब 45 वर्ष पे0 स्व० शिव शंकर गोराई पता गंझीया थाना गम्हरिया जिला सरायकेला खरसावाँ – अपराधिक इतिहास- दो कांड, राज सिंह उर्फ को सरदार उर्फ कद्दू उम्र 30 वर्ष पे0 अनेक सिंह कश्यप सा० साकची काशीडीह लाईन नं० 01 बागान नं0-03 थाना साकची जिला पूर्वी सिंहभूम – अपराधिक इतिहास- चार कांड
सीबा सिंह उर्फ लड्डू सिंह उम्र 39 वर्ष पे0 स्व0 गुरदीप सिंह सा० गाड़ाबासा, थाना सिंहभूम ।जप्त सामानो का विवरण:-एक देशी कट्टा 0.315 बोर का तथा दो जिन्दा गोली । एक बोलेरो गाड़ी नं0- JH 13B 1204 | लाल रंग का फोर्ड आईकन कंपनी का कार सं0- JH 05Q 9998।क्वालिस कार हल्का सिल्वर कलर का गाड़ी नं० – JH 05B 7424 ।एक सफेद रंग का मारूति ओमनी कार नं0- JH 05BB 0580 |6एल विभिन्न ब्रान्डो का विदेशी शराब 55 पेटी ।विभिन्न कम्पनियो का मोबाईल करीब 08 ।गोलमुरी जिला पूर्वी.एक करीब 03 फीट का ताला काटने वाला कटर कैची एवं दो मोटा साबल करीब 03 फीट का ।उदित कांडो की विवरणी :-टेल्को थाना कांड सं0- 50/24 15.05.24, धारा 379 भा0द0वि0 |
टेल्को थाना कांड सं0- 72/24 02.07.24 धारा – 309 (4) बी0एन0 एस0 एवं 27 आर्म्स एक्ट ।बिष्टुपुर थाना कांड सं0- 210/24 दिनांक 25.06.24 धारा 461/379 भा0द0वि० ।गोविन्दपूर थाना कांड सं0- 01/24 दिनांक 02.01.24 धारा 461/379 भा0द0वि० ।
सोनारी थाना कांड सं0- 85/24 दिनांक 26.06.24 धारा 461 / 379 भा0द0वि0 ।सोनारी थाना कांड सं0- 78/24 दिनांक 18.06.24 धारा 461/379 भा0द0वि0 |मानगो थाना कांड सं0- 124/24 दिनांक – 29.04.24 धारा 461 / 380 भा0द0वि० ।साकची थाना कांड सं0-92/24 दिनांक – 29.04.24 धारा – 461 / 380 भा0द0वि० ।सीतारामडेरा थाना कांड सं 01/24 दिनांक 01.01.24 धारा 461/379 भा0द0वि० ।
बिरसानगर थाना कांड सं- 02/24, दिनांक 01.01.24 धारा 461/379 भा0द0वि० । एम0जी0एम0 थाना कांड सं0 – 98 / 24 दिनांक 30.05.24 धारा 461 / 379 भा0द0वि0सिदगोड़ा थाना कांड सं0 – 107/24 दिनांक 08.06.24 धारा-461 / 379 भा0द0वि० ।
13. सिदगोड़ा थाना कांड सं0- 109/24 दिनांक 08.06.24 धारा 461 / 379 भा0द0वि0 |मउभण्डार थाना कांड सं0- 34/24, दिनांक 24.06.24, धारा-461/379 भा0द0वि0घाटशीला थाना कांड सं0- 33/24 दिनांक 24.06.24 धारा 461/379 भा0द0वि0कदमा थाना कांड सं0 108/24 दिनांक- 02.07.24 धारा – 305/331 (iv) बी0एन0एस0 ।
आदित्यपुर थाना कांड सं0- 100/24 दिनांक 29.03.24 धारा-461/379 भा0द0वि० ।आदित्यपुर थाना कांड सं0 – 223/24 दिनांक 24.06.24 धारा-461/379 भा0द0वि० ।चाण्डिल थाना कांड सं0-120/24 दिनांक 27.05.24 धारा 457/380 भा0द0वि० ।कपाली थाना कांड सं0- 37/24 दिनांक 18.06.24 धारा 379 भा0द0वि० ।
चक्रधरपुर थाना कांड सं0 – 67/24 दिनांक – 14.06.24 धारा – 379 भा0द0वि0 ।पुलिस टीम शामिल पुलिस पदाधिकारी / कर्मियों का नाम व पदनाम इस प्रकार हैपुलिस उपाधीक्षक नगर, जमशेदपूर, सुधीर कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (प्रथम), भोला प्रसाद सिंह,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी घाटशीला, अजीत कुजूर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सिदगौड़ा गुलाम रब्बानी खाँ,पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी घाटशिला मधुसूदन, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी टेल्को शैलेन्द्र,पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी विष्टपुर उमेश कुमार ठाकुर, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी कदमा संजय सुमन, थाना प्रभारी बिरसानगर पु०अ०नि नेमधारी रजक,थाना प्रभारी गोविन्दपुर पु०अ०नि० प्रकाश कुमार रजक,थाना प्रभारी गालुडीह पु०अ०नि० कुमार इन्द्रेश, ओ0पी0 प्रभारी मउभंडार पु0अ0नि0 गौतम कुमार, पु0अ0नि0 सोहन लाल, टेल्को थाना पु0अ0नि0 शारिक अलीटेल्को थाना
पु0अ0नि0 हेमकिशोर गुप्ता, टेल्को थाना,पु0अ0नि0 कामेश्वर उरावँ टेल्को थाना,पु0अ0नि0 रामतबकिया कुमार, बिरसानगर,पु0अ0नि0 रूपेश कुमार कोठारी, घाटशीला थाना,पु0अ0नि0 सुनिल कुमार दास, कदमा थाना, पु0अ0नि0 पंकज कुमार, गालूडीह थाना, पु०अ०नि० आकाश कुमार पाण्डेय, बिष्टुपुर थाना, पु0अ0नि0 उज्जवल कुमार गौरव, विष्टुपूर थाना,
पु0अ0नि0 विकास कुमार, सिदगौड़ा थाना।