उलीडीह: आत्महत्या प्रकरण में होने वाले पति से पूछताछ करेगी पुलिस
उलीडीह संकोसाई की रहने वाली रिया ने शनिवार की दोपहर को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। रिया ने आत्महत्या के पहले अपने होने वाले पति सूरज से मोबाइल पर बात की थी। उसके बाद ही उसने आत्महत्या कर लिया था। घटना की पूरी जानकारी उलीडीह पुलिस को है। इस मामले में पुलिस रिया के होने वाले पति सूरज से पूछताछ करेगी। पहले पुलिस उसे मोबाइल पर दिल्ली से जमशेदपुर बुलाने का प्रयास करेगी। अगर वह नहीं आता है तो उसकी मोबाइल का लोकेशन लेकर पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी। रिया की शादी 12 मई को दिल्ली में होने वाली थी। दोनों परिवार के लोगों में सहमति बनी थी कि वे दिल्ली में ही शादी करेंगे। घर में शादी का माहौल था। घटना के समय परिवार के लोग जेवर खरीदने के लिए बाजार में गए हुए थे। इस बीच सूरज ने फोन करके माता, पिता और भाई को बताया था कि प्रिया फोन रिसीव नहीं कर रही है। कहीं कोई अनहोनी घटना तो नहीं घट गई है। इसके बाद उसका भाई घर पर पहुंचा था। देखा कि रिया फंदे पर लटक रही है।