अंगूठा लगाने के 1 महीने हुआ अभी भी नहीं मिला राशन : परेशान ग्रामीण
बहरागोड़ा | बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के पाथरी पंचायत अंतर्गत कुलियांक गांव के ग्रामवासी उज्ज्वला महिला समूह से राशन लेने नाराज हैं। विदित हो कि उज्ज्वला महिला समूह द्वारा अगस्त का राशन गबन किया गया था। मंगलवार को बहरागोड़ा के पाथरी पंचायत उपमुखिया अभिजीत जाना के नेतृत्व पर
आज पून: प्रखण्ड कार्यलय में किया गया विरोध प्रदर्शन वहाँ उपस्थित जिला पार्षद सदस्य 25 भूपति नायक, मुखिया तड़ित मुंडा, ग्राम प्रधान धनेश्वर मुंडा ग्रामीणों ने मिलकर प्रखंड मुख्यालय पहुंचे। प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार साहू एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह से बार्ता किये।
वार्ता के दौरान प्रखंड पूर्ति पदाधिकारी ने ग्रामीणों को दूसरे राशन डीलर से सितम्बर का राशन दिलाने का आश्वासन दिए तथा उज्ज्वला महिला समूह रासन र को ससपेंड करने की बात कहे।
चांडिल
राशन डीलर के खिलाफ फूटा उपभोक्ताओं का आक्रोश
शिकायत लेकर उपभोक्ता पहुंचे एसडीओ कार्यालय
आश्वसन के बाद लौटे ग्रामीण
सरायकेला जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सरकारी राशन वितरण मामले में लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही है. डीलर के मनमानी को लेकर आए दिन ग्रामीण ब्लॉक और सरकारी कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के हमसदा गांव के सैकड़ो ग्रामीण राशन डीलर के मनमानी के विरुद्ध अनुमंडल कार्यालय कार्रवाई की मांग को लेकर पहुंचे. ग्रामीणों ने स्थानीय राशन डीलर सुधीर हांसदा पर राशन वितरण में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने बताया कि राशन डीलर सुधीर हांसदा द्वारा दो महीने के राशन वितरण को लेकर लाभुकों से फिंगरप्रिंट लिया गया है, लेकिन लोगों एक महीने का ही राशन दिया जा रहा है. इसी मामले को लेकर एसडीओ कार्यालय पहुंचे. इधर एसडीओ के अनुपस्थित रहने पर संबंधित पदाधिकारी द्वारा मामले की पड़ताल की गई. जिसके बाद ग्रामीण को आश्वस्त किया गया कि, 30 सितंबर तक एक महीने का बकाया राशन सभी लाभुको को उपलब्ध करा दिए जाएंगे इसके बाद सभी ग्रामीण वापस लौट गए