जमशेदपुर: रमजान महीने के अंतिम शुक्रवार को हजारों मुस्लिम धर्मावलंबियों और रोजेदारों ने जुमे की नमाज अदा की व अमन-चैन की दुआ मांगी
जमशेदपुर जिले में रमजान महीने के अंतिम शुक्रवार को अलविदा जुमे की नमाज आज जिले भर के मस्जिदों में पढ़ी गई। शहर के विभिन्न मस्जिद में हजारों मुस्लिम धर्मावलंबियों और रोजेदारों ने जुमे की नमाज अदा की। इसके अलावा जिले के सभी मस्जिदों में लोगों ने जुमे की नमाज अदा कर अमन-चैन की दुआ मांगी।
लोगों ने मस्जिदों में पूरे आस्था और विश्वास के साथ नमाज अदा की। इसमें बच्चे, युवा और बूढ़े सभी शामिल थे। जुमे की नमाज को लेकर भी लोगों में एक अलग ही उल्लास छाया हुआ था। नमाज अदा करने के बाद लोगों के चेहरे पर ईद की एक बेसब्री नजर आई। विशेषकर बच्चों में उत्सुकता देखी जा रही है।
अलविदा जुमे की नमाज शहरी क्षेत्र के साथ-साथ प्रखंडों और ग्रामीण इलाकों में भी अदा की गई।
मुस्लिम समाज के युवा, अधेड़ एवं बुजर्ग लोगों ने बढ़-चढ़कर नमाज में भाग लिया। सभी मस्जिदों में मुस्लिम धर्मावलंबियों की भारी भीड़ नजर आ रही थी।