जमीन विवाद में दो पक्षो के बीच भिड़ंत में जमकर मारपीट
अशोक मण्डल के ऊपर हुए हमले में आरोपियों की जल्द हो गिरफ्तारी :आजसू
खेड़िया स्थित सबर बस्ती में सबर बच्चों के लिए निःशुल्क स्कूल खोला गया
जमशेदपुर में टेल्को मजदूर यूनियन के द्वारा यूनियन के कार्यकलापों के निर्धारण को लेकर एक बैठक का आयोजन
जमशेदपुरः मानगो के उलीडीह थाना क्षेत्र स्थित खड़िया बस्ती में बुधवार को जमीन विवाद में दो पक्षो के बीच भिड़ंत में जमकर मारपीट हुयी. इस दौरान जमकर लाठी-डंडे और ईंट चले. साथ ही एक-दो लोगों पर हसुआ से भी वार किया गया. घटना में दोनों पक्षों के छह लोग घायल हो गए. इसमें चार लोगों को गंभीर चोट लगी है. इसमें निर्मल गौड़, गिड्डू गौड़, टूना गौड़ा और बबलू प्रधान शामिल है, जबकि पिंटू गौड़ और अभिषेक गौड़ को हल्की चोट आई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. साथ ही घायलों को पुलिस जीप से इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया. वहां निर्मल गौड़ की हालत ज्यादा गंभीर पाए जाने पर डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे टीएमएच रेफर किया है. घटना को लेकर पिंटू गौड़ ने बताया कि खड़िया बस्ती में उनकी जमीन है. उस जमीन पर किंकर गौड़ कब्जा करना चाहता है. जमीन विवाद से जुड़े यह मामले कोर्ट में भी गया था, जिसमें उनलोगों को डिग्री भी मिली है. इस बीच बुधवार को किंकर गौड़ ने जमीन पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया. इसका उसके पिता निर्मल गौड़ ने विरोध किया. उसी दौरान किंकर गौड़ अपने तीन बेटों और अन्य युवक के साथ लाठी-डंडे से लैस होकर आ गया और मारपीट शुरु कर दी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
अशोक मण्डल के ऊपर हुए हमले में आरोपियों की जल्द हो गिरफ्तारी :आजसू
बुधवार को आजसू व्यवसायिक मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री अशोक मण्डल और उनके परिवार के उपर हुए हमले से प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े कर आजसू जिला अध्यक्ष श्री कन्हैया सिंह ने कहा कि आजसू पार्टी के कार्यकर्ता पर हुए हमला मतलब आजसू परिवार पर हमला है और इस बात की जानकारी पूर्व में भी प्रशासन को थी लेकिन प्रशासन द्वारा अबतक इस मामले में ढील क्यों बरती समझ से परे है और पूर्व सुनियोजित तरीके से अशोक मण्डल और उनके परिवार पर जानलेवा हमला से आजसू पार्टी आक्रोशित है और प्रशासन से आरोपियों की अविलम्ब गिरफ्तारी की मांग करती है अगर ऐसा नही हुआ तो आजसू सड़क पर बैठ नया इतिहास लिखने का कार्य करेगी साथ ही कन्हैया सिंह ने यह भी कहा कि इस मामले पर अगर किसी विशेष दल के द्वारा राजनीति हुई तो परिणाम उल्टा होगा इसलिए प्रशासन तुरन्त हस्तक्षेप करे और निष्पक्ष जांच करते हुए आरोपियों की ग्रिफ्तारी सुनिश्चित करे और अशोक मण्डल को न्याय दिलाये.
खेड़िया स्थित सबर बस्ती में सबर बच्चों के लिए निःशुल्क स्कूल खोला गया
जमशेदपुर में टेल्को मजदूर यूनियन के द्वारा यूनियन के कार्यकलापों के निर्धारण को लेकर एक बैठक का आयोजन
सामाजिक संस्था आदिवासी युवा कल्याण समिति की पहल पर सरायकेला जिले के सुदूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र नीमडीह के सामानपुर के खेड़िया स्थित सबर बस्ती में सबर बच्चों के लिए निःशुल्क स्कूल खोला गया है. इसका संचालन केएम आदिवासी युवा कल्याण समिति द्वारा किया जाएगा. बुधवार को यहां स्थायी शिक्षको की नियुक्ति की गई. स्कूल का विधिवत उद्घाटन क्षेत्र की मुखिया ने किया. समिति की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया, कि सबर जाति झारखंड का आदिम जनजाति है, जो अशिक्षा और अज्ञानता के कारण विलुप्त होने के कगार पर है. पूरे देश में बमुश्किल मात्र 10 सबर ही मैट्रिक पास हैं. यही कारण है कि संस्था की ओर से पिछले बोर्ड बैठक में सबर बच्चों के लिए स्कूल खोलने का निर्णय लिया था, जिसकी स्वीकृति मिलते ही नीमडीह में पहला सबर स्कूल खोला गया है जहां पांचवी तक की शिक्षा मुफ्त प्रदान की जाएगी. उसके बाद आगे की पढ़ाई का प्रबंध भी संस्था की ओर से मुफ्त कराया जाएगा. फिहलाल गुरुकुल पद्धति से यहां शिक्षा दी जाएगी. शिक्षक बच्चों को घरों से लाएंगे और उन्हें शिक्षित करेंगे. उन्होंने बताया, कि यहां सुबह और शाम दो- दो घंटे की पढ़ाई करायी जाएगी. इसके लिए स्थानीय शिक्षकों को प्रतिनियुक्त किया गया है. जिनका नाम गोपाल सिंह सरदार, रानी हांसदा और मधु सबर है. संस्था ने बताया कि सरकार से स्कूल का भवन बनाने की मांग की जाएगी.
जमशेदपुर में टेल्को मजदूर यूनियन के द्वारा यूनियन के कार्यकलापों के निर्धारण को लेकर एक बैठक का आयोजन गोविन्दपुर स्थित पार्टी कार्यालय में किया गया जहां मुख्य अतिथि के तौर पर क्षेत्र के विधायक मंगल कालिंदी मौजूद रहे ।
मौके पर यूनियन के अध्यक्ष बी.एन. सिंह , महासचिव अम्बुज ठाकुर समेत तमाम यूनियन के सदस्य मौजूद रहे , इस दौरान यूनियन के द्वारा किये जा रहे मजदूर हित के कार्यों को विधायक के समक्ष रखा गया , वहीं यूनियन कार्यालय के जीर्णोद्धार करवाने के लिए भी उन्होंने क्षेत्र के विधायक से आग्रह किया । विधायक मंगल कालिंदी ने इस दिशा में कार्य करने का भरोसा दिलाया साथ ही गोविन्दपुर इलाके में सड़क को भी जल्द दुरुस्त करवाने का भरोसा दिलाया । वहीं यूनियन के महासचिव अम्बुज ठाकुर ने भी विधायक मंगल कालिंदी का अभिनंदन किया और क्षेत्र के समस्याओं के प्रति एक सजक जन प्रतिनिधि बताया ।