वैश्विक त्रासदी कोरोना के दूसरे संक्रमण काल के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जो परेशानी उत्पन्न हुई उसको देखते हुए जमशेदपुर सांसद की ओर से एक बार फिर से 5 एंबुलेंस और दो मोक्ष वाहन जिला प्रशासन को मुहैया कराया गया है. जानकारी देते हुए जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने बताया, कि इनमें से तीन एंबुलेंस शहरी क्षेत्र के लिए जबकि दो एंबुलेंस ग्रामीण क्षेत्र के लिए होगा. एक मोक्ष वाहन शहरी क्षेत्र के लिए दूसरा ग्रामीण क्षेत्र के लिए होगा. उन्होंने बताया कि ये एंबुलेंस 24 घंटे सेवा में रहेंगे किसी को अगर इलाज के लिए दूसरे राज्यों में जाना होगा तो वे इसका उपयोग कर सकेंगे. इसके अलावा आकस्मिक दुर्घटना की स्थिति में भी सभी एंबुलेंस कार्य करेंगे. वही मोक्ष वाहन भी
[su_youtube url=”https://youtu.be/Xq0hh9T4xBU”]
जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि श्मशान घाट तक शवों को लाने ले जाने में परेशानियों का सामना ना करना पड़े. वही दुर्गा पूजा को लेकर राज्य सरकार के गाइडलाइन के सवाल पर सांसद ने आपत्ति जताते हुए सरकार से अपने फैसले पर पुनर्विचार किए जाने की मांग की है. उन्होंने बताया कि सनातन धर्म में प्रसाद और भूख का महत्व है अगर प्रसाद और भोग श्रद्धालुओं के बीच ना बटे तो धर्म या यज्ञ पूर्ण नहीं होता है. वही सोनारी में बन रहे 26 फीट की प्रतिमा के सवाल पर उन्होंने कहा कि पूजा में प्रतिमा का विशेष महत्व होता है मां की प्रतिमा पर सरकार को आपत्ति नहीं होनी चाहिए.