जमशेदपुर:बकरीद को लेकर इवनिंग क्लब में जिला प्रशासन ने शांति समिति के सदस्यों के साथ की बैठक ज्वलंत मुद्दों पर हुई चर्चा
बकरीद को लेकर इवनिंग क्लब में जिला प्रशासन ने शांति समिति के सदस्यों के साथ की बैठक ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा करते हुए एडीएम लॉयन ऑर्डर नंदकिशोर लाल ने कहा जमशेदपुर की जनता शांतिप्रिय और प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाली है शांति समिति के सदस्यों का हमेशा से जिला प्रशासन को सहयोग मिलते आया है और आगे भी मिलेगा उन्होंने कहा कि जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र के पदाधिकारी कृष्ण कुमार जी भी मंच पर हैं किसी क्षेत्र में साफ सफाई की समस्या हो तो सीधे इनसे संपर्क कर समस्या का निदान कर सकते हैं साथ ही साथ उन्होंने कहा कि हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी धर्म को मानने वाले एक दूसरे को आदर की भाव से देखें कभी भी तनाव की स्थिति पैदा नहीं होगी उन्होंने पूर्व के कई उदाहरण भी दिए
बैठक में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार पुलिस उपाधीक्षक के साथ गोलमुरी, बर्मामाइंस,टेल्को, बिरसा नगर, सिदगोड़ा के प्रभारी एंव शांति समिति के सदस्य मौजूद थे।