जमशेदपुर : जानिए कौन साक्षर आरक्षी (मुंशी) कहां गए
भ्रष्टाचार पर अंकुश व पुलिस की हो रही बदनामी को देखते हुए एसएससी प्रभात कुमार ने कल 71 साक्षर आरक्षी (मुंशी ) का तबादला किया तबादला कर कड़ा मैसेज देने का काम किया है |
सभी थाना प्रभारियों के साथ-साथ अधिनस्थ पदाधिकारियों को यह मैसेज दिया गया कि भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं की जाएगी जानिए कौन कहा गए