दो माह बाद तालाब से बरामद की गई आजादनगर से गायब युवक की स्कूटी, जांच में जुटी पुलिस
भाजयुमो के द्वारा कब्रिस्तान के खोले जा रहे गेट को लेकर जिला मुख्यालय मे प्रदर्शन
राष्ट्रीय दलित मुखी समाज के द्वारा अपने अधिकार की मांग को लेकर जिला मुख्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन किया
राष्ट्रीय दलित मुखी समाज के द्वारा अपने अधिकार की मांग को लेकर मंगलवार को जिला मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया, साथ ही एक मांग पत्र महामहिम राज्यपाल के नाम जिले के उपायुक्त को सौंपा गया.
इस दौरान इन्होने कहा की झारखण्ड राज्य का निर्माण ज़ब से हुआ है तब से मुखी समाज के लोगों को जाती प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया जा रहा है, इसे बनवाने की प्रक्रिया को भी इतना जटिल किया गया है की हर कोई इससे वंचित हो रहा है, जाती प्रमाण पत्र नहीं बनने से मुखी समाज के लोग केंद्र और राज्य सरकार के योजनाओं से वंचित रह रहे हैँ, साथ ही समाज के छात्र वर्ग को भी शिक्षा मिलने मे दिक्कतें हो रही है, ऐसे मे जल्द से जल्द समाज के लोगों को जाती प्रमाण पत्र निर्गत करने की मांग इन्होने उठाई है.
भाजयुमो के द्वारा कब्रिस्तान के खोले जा रहे गेट को लेकर जिला मुख्यालय मे प्रदर्शन
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा जमशेदपुर इकाई के द्वारा साकची ग्रेजुएट महिला कालेज के सामने कब्रिस्तान के खोले जा रहे गेट के मामले को लेकर जिला मुख्यालय मे प्रदर्शन किया साथ ही अविलम्ब निर्माण कार्य को बंद करवाने की मांग उठाई.
इन्होने कहा की लगातार युवा भाजपा अपने बहनो के सुरक्षा के मुद्दे को लेकर आंदोलन कर रही है, विगत 17 अक्टूबर को युवा भाजपा छात्राओं और युवाओं के समर्थन के साथ सड़कों पर उतरी थी और उस वक्त जिले की उपायुक्त ने मामले की जाँच एक उच्च स्तरीय कमिटी के द्वारा करवाने की बात कही थी, लेकिन अब तक वो जाँच रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं किया गया न ही कब्रिस्तान के तरफ से खोले जा रहे दरवाजों के निर्माण को रोका गया, इन्होने कहा की अगर अविलम्ब जाँच रिपोर्ट को सार्वजनिक और निर्माण कार्य को बंद नहीं करवाया गया तो युवा भाजपा एक बार फिर बड़ा आंदोलन करेगा.
दो माह बाद तालाब से बरामद की गई आजादनगर से गायब युवक की स्कूटी, जांच में जुटी पुलिस
जमशेदपुर के आजादनगर थाना अंतर्गत कुली रोड निवासी 27 वर्षीय संजय सोरेन बीते 19 अक्टूबर से लापता है. इधर, दो माह बाद एमजीएम थाना क्षेत्र के सिमुलडांगा स्थित एक तालाब से उसकी स्कूटी बरामद की गई है. बीती रात बस्ती के लोगों ने तालाब में स्कूटी मिलने की जानकारी स्थानीय मुखिया को दी जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. सूचना पाकर एमजीएम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्कूटी को तालाब से निकालकर चौकीदार के घर रखवा दिया. हत्या का शक जाहिर करते हुए आज पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तालाब की तलाशी भी ली पर संजय की कोई जानकारी नहीं मिली. इस संबंध में आजादनगर थाने में गुमशुदा होने का मामला भी दर्ज कराया गया था. हालांकि, प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया था. बता दे कि संजय सोरेन लापता होने के दो माह पूर्व ही बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर वापस लौटा था. वह 19 अक्टूबर की शाम घर से अपनी स्कूटी लेकर निकला था फिर वापस नहीं लौटा. दूसरे दिन परिजनों ने आजादनगर थाने में सूचना दी. दो माह बाद 19 दिसंबर को उसकी स्कूटी एमजीएम थाना क्षेत्र स्थित एक तालाब से बरामद की गई.
कोल्हान पुलिस के समर्थ एरिया कमांडर कुलदीप गंझू ने किया आत्मसमर्पण