जमशेदपुर पुलिस को साइबर व मोटरसाइकिल चोरों के खिलाफ बड़ी सफलता लगी हाथ पुलिस का मनोबल ऊंचा
जमशेदपुर पुलिस को साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी
जमशेदपुर पुलिस को एक बार फिर से मोटरसाइकिल चोरों के खिलाफ बड़ी सफलता लगी हाथ
जाने-माने समाजसेवी शेखर डे के गरिमामय उपस्थिति में, एक अनोखा अंदाज में यानी 75 रक्त दाताओं के रक्तदान के जरिए समर्पित हुआ आजादी के अमृत महोत्सव.
जहां पूरा देश आजादी के अमृत महोत्सव बड़े ही जोश के साथ, हर्षोल्लास वातावरण में मना रहा है. वहीं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन ने एक अनोखा अंदाज में, जाने-माने स्वतंत्रता संग्रामी एवं अंग्रेजों के साथ लोहा लेने वाले स्वर्गीय सुरेश चंद्र डे के नाम आयोजित रक्तदान शिविर में, 75 रक्त दाताओं के साथ रक्तदान के जरिए जहां आजादी के अमृत महोत्सव के नाम समर्पित किया. वहीं 76 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन शुभ अवसर पर कई अंधेरा रुपी जीवन में दीया जलाने का कार्य किया. इस पावन बेला पर यानि आजादी के अमृत महोत्सव के पावन शुभ अवसर पर शहर के जाने-माने समाजसेवी सह स्वतंत्रता संग्रामी रहे स्वर्गीय सुरेश चंद्र डे जी के सुपुत्र शेखर डे ने, सभी रक्त दाताओं का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए उनके द्वारा किया गया अतुलनीय कार्य के लिए सभी का आभार प्रकट किया गया. साथ ही साथ सभी रक्तदाताओं का भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए आज के इस दिन के यानि आजादी के अमृत महोत्सव के दिन रक्तदान के इस अभियान को एक अनोखा अभियान बताया क्योंकि इस अभियान के चलते कई अनमोल रुपी जीवन को बचाया जा सकता है. जहां आज के इस अभियान में सबसे पहला रक्तदान जमशेदपुर ब्लड बैंक के जीएम संजय चौधरी जी के साथ इसकी शुरुआत हुआ. इस पावन बेला पर अतिथि के रुप में उपस्थित रहे समाजसेवी शेखर डे, समाजसेवी अमिताभ चटर्जी, आल्पना भट्टाचार्य, दिलीप कुमार भट्टाचार्य, बोड़ाम के पूर्व जिला पार्षद स्वपन कुमार महतो. इस रक्तदान शिविर मे जहां 75 रक्त दाताओं ने रक्तदान के जरिए अमृत महोत्सव के इस अभियान को चार चांद लगाया. साथ ही साथ कई रक्त दाताओं ने विगत 1 दिन पहले से ही सिंगल डोनर प्लेटलेट्स यानी एसडीपी रक्तदान करते हुए आजादी के अमृत महोत्सव के नाम समर्पित किया.
जमशेदपुर पुलिस को साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी
जमशेदपुर पुलिस को साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए दो ठगों को देवघर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए ठगों का नाम सुधाकर कुमार और पवन कुमार बताया जा रहा है. दोनों मूलतः बिहार के गया के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनके पास से शहर के अलग- अलग थाना क्षेत्रों के लोगों से किए गए करीब 2.53 लाख ठगी मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने इनकी निशानदेही पर अलग-अलग बैंकों के कुल 70 एटीएम कार्ड, ठगी के पैसों से खरीदा गया कार, घड़ी, मोबाइल फोन, 9500 रुपए नगद बरामद किए हैं. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएससी प्रभात कुमार ने बताया कि इनके द्वारा लगभग 70 लाख रुपए की ठगी की गई है. शहर के तीन थाने में एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने के मामले दर्ज की गई थी. जिसके बाद सिटी एसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी. टीम ने बेहद ही प्रोफेशनल तरीके से मामले की तफ्तीश करते हुए दोनों देवघर से हिरासत में लेकर पूछताछ किया. जहां दोनों ने अपने अपने स्वीकारोक्ति बयान में ठगी की घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया है.
जमशेदपुर पुलिस को एक बार फिर से मोटरसाइकिल चोरों के खिलाफ बड़ी सफलता लगी हाथ
जमशेदपुर पुलिस को एक बार फिर से मोटरसाइकिल चोरों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां बिष्टुपुर थाना पुलिस ने सरायकेला खरसावां जिला के कपाली ओपी क्षेत्र निवासी मेराज अंसारी की शिकायत पर तफ्तीश करते हुए धतकीडीह मार्केट एरिया निवासी अरबाज खान उर्फ बाजू की निशानदेही पर उसके घर से चोरी की एक सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, एक स्कूटी तथा दो मोटरसाइकिल का खुला हुआ फाइबर का पार्ट पुर्जा बरामद करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएससी प्रभात कुमार ने बताया कि मेराज अंसारी की मोटरसाइकिल बीते 8 अगस्त को चोरी चली गई थी. जिसकी शिकायत उन्होंने बिष्टुपुर थाने में दर्ज कराई थी. गुप्त सूचना के आधार पर अरबाज खान उर्फ बाजू को गिरफ्तार किया गया. जिसकी निशानदेही पर उक्त घटना का पर्दाफाश हुआ है. उन्होंने बताया कि इस मामले में एक अन्य अपराधी को भी हिरासत में लिया गया है जिसका नाम महबूब आलम उर्फ बक्सावाला है जो कपाली के ताज नगर का रहने वाला है.
रेलवे सुरक्षा बल, चक्रधरपुर मण्डल की रे.सु. ब. टाटानगर के द्वारा 15 अगस्त की रात्री में एक व्यक्ति की हत्या करके भाग रहे दो हत्यारों को टाटानगर रेलवे स्टेशन से पकड़ा
चक्रधरपुर रेल मण्डल में अपराधों के रोकथाम के लिए वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त औंकार सिंह के निर्देश पर एक फ्लाइंग टीम का गठन किया गया है जिसमें सहायक उप निरीक्षक बलबीर प्रसाद, आरक्षी रमेश तिवारी, आरक्षी अभिषेक सिंह और आरक्षी – शिवम सिसौदिया शामिल हैं। फ्लाइंग टीम में तैनात इन अधिकारी और जवानों के द्वारा अलग-अलग स्टेशनों पर सघन जाँच अभियान एवं आपराधियों की धरपकड़ की जाती रही है, इसी दौरान 15 अगस्त की रात्री को टाटानगर रेलवे स्टेशन पर फ्लाइंग टीम के अधिकारी एवं जवान गस्ती के क्रम में VIP पार्किंग एरिया में एक व्यक्ति को संदिग्ध हालत में देखा। तत्काल कार्यवाही करते हुए उस व्यक्ति को रोक कर पूछताछ किया गया एवं तलाशी लेने पर उसके पास से एक वीवो मोबाइल फोन एवं उसके कमर में एक 14 इंच लम्बा चाकू पाया गया। पूछताछ के दौरान उस व्यक्ति ने अपना नाम अजीत झा बताया लेकिन अन्य सवालों का जवाब सही सही न मिलने पर उसे रे.सु.ब./थाना/टाटानगर में लाया गया। उस व्यक्ति के पास से मिले मोबाइल जोकि उसके दोस्त दीपक कुमार दास का होना बताया गया, से सम्पर्क करके उसके दोस्त को रे.सु.ब./ थाना / टाटानगर बुलाया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर यह ज्ञात हुआ कि इनके विरुद्ध RIT / थाना / आदित्यपुर में कांड संख्या 93/2021 U/S- 307, 341, 323, 324 और 34 IPC दर्ज है। तत्पश्चात RIT / थाना / आदित्यपुर से सम्पर्क करने पर यह ज्ञात हुआ कि कल दिनांक 15.08.2022 की रात्री को ये दोनो एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या किये हैं और टाटानगर से कहीं बाहर भागने की कोशिश कर रहे थे