नितारा फाउंडेशन ने खैरबनी में किया बृक्षा रोपण
5 जून, विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नितारा फाउंडेशन द्वारा उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, सामू टोला,खैरबनी स्कूल के प्रांगण में 10 फलदार वृक्ष लगाए गए, जिसमें आम, अमरूद, और अनार के पेड़ थे।
वहीं संस्था के सचिव अमित कुमार ने कहा कि हमारा लक्ष्य 70 से 100पेड़ लगाना है पर्यावरण दिवस से पेड़ लगाने का कार्यक्रम शुरू हो जाता है।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छोटा गोविंदपुर के जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष सिंह जी थे । डॉ परितोष सिंह जी अपने सम्बोधन में बच्चों के बीच पर्यावरण दिवस के महत्व को बताएं और पर्यावरण को कैसे बचाया जाए और पेड़ लगाने के भी फायदे बच्चों के बीच रखें। स्कूल के बच्चे भी मुख्य अतिथि के बातों को ध्यान पुर्वक सुना।
इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में स्कूल के मास्टर श्री सुसेन मेलगाडी, श्री जगन्नाथ जी और संस्था कि और से अमर, जितेन हो, दिनेश सिंह, कोमल कुमारी, राज लोहार, मंगेशकर सिंह, तारकेश्वर महतो, मानिक चंद पानी अनिल सिन्हा उपस्थित थे।
झारखंड राज्य अवर वन सेवा संघ द्वारा अपने मांगो को लेकर आज दिनांक- 05-06-2023 को काला बिल्ला लगाकर राज्यव्यापी विरोध दर्ज कराया जाना है। जिसके आलोक में पूर्वी सिंहभूम जिला संघ के समस्त सदस्य भी काला बिल्ला लगाकर अपने विभागीय कार्य का निष्पादन करेगें। संघ 2020 से झारखंड राज्य अवर वन क्षेत्रकर्मी संवर्ग नियमावली-2014 में पदोन्नति को बाधित करने और अन्य अलाभकारी परिवर्तन को लेकर पिछले 3 वर्षों से कई बार पत्राचार तथा शिष्टमंडलीय वार्ता के माध्यम से विभाग व सरकार का ध्यान आकृष्ट कराई है। विभाग द्वारा नियमावली में अहितकारी संशोधन करके वनपाल के 50℅ पदों पर सीधी नियुक्ति हेतु नियमावली बनायी जा रही है। इसके विरोध स्वरूप चरणबद्ध राज्यव्यापी आंदोलन के पहले चरण में विभागीय पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया, दूसरे चरण में पदाधिकारियों से शिष्टमंडलीय वार्ता कर संघ का पक्ष रखा गया परंतु विभाग व सरकार के स्तर से कोई सकारात्मक पहल नहीं होने की स्थिति में झारखंड राज्य अवर वन सेवा संघ के आह्वान पर पूर्वी सिंहभूम जिला के 3 वन प्रमंडल जमशेदपुर वन प्रमंडल,दलमा वन्यप्राणि एवं सामाजिक वानिकी के 13 वन प्रक्षेत्र के सभी वनरक्षियों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध दर्ज करवाते हुए कार्य किया। जो अगले एक सप्ताह तक जारी रहेगा। विदित हो कि वर्ष 2014 के वनरक्षी नियुक्ति नियमावली में स्पष्ट प्रावधान है कि वनपाल के शत् प्रतिशत पदों को वनरक्षियों के पदोन्नति से भरा जायेगा। लेकिन इसके विपरीत वनपाल के पदों पर सीधी नियुक्ति हेतु नियमावली बनाया जा रहा है। उपस्थित सभी वनरक्षियों ने विभाग को आगाह किया कि सीधी नियुक्ति का प्रयास न करके वर्तमान में कार्यरत वनरक्षियों को अविलंब पदोन्नत करके वनपाल के पदों को भरा जाय। अन्यथा सभी वनरक्षी विभाग के इस निर्णय के विरुद्ध राज्यव्यापी उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इसके साथ ही यात्रा भत्ता, राशन मनी और पुलिस कर्मियों के तर्ज पर 13 महीने का वेतन नहीं मिलने पर निराशा व्यक्त किया। आज के इस कार्यक्रम में झारखंड राज्य अवर वन सेवा संघ, पूर्वी सिंहभूम के जिला अध्यक्ष श्री उत्तम भक्त, जिला मंत्री श्री उमेश सिंह सहित जिले के सभी वनरक्षी शामिल थे। इस कार्यक्रम के माध्यम से झारखंड राज्य अवर वन सेवा संघ के द्वारा वर्तमान में जारी जनसेवकों के आंदोलन को समर्थन दिया और सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए झारखंड राज्य अवर वन सेवा संघ स्पष्ट कहना चाहती है कि यदि नियुक्ति नियमावली में इसी प्रकार से अहितकारी संशोधन होता रहा, तो उस परिस्थिति में समस्त कर्मचारी संगठनों द्वारा समेकित रूप में व्यापक आंदोलन किया जाएगा।
जिला प्रशासन द्वारा खैरवानी में मोटर ट्रेनिंग स्कूल और कचरा प्लांट लगाया जाना है, उधर जिला प्रशासन ने मोटर ट्रेनिंग स्कूल और कचरा प्लांट लगाने को लेकर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है, हालांकि पिछले दिनों जैसे ही निर्माण कार्य शुरू हुआ ग्रामीणों ने इसका जोरदार विरोध किया और अंततः कचरा प्लांट और मोटर ट्रेनिंग स्कूल का काम बाधित हो गया, वही ग्रामीणों ने आज एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया। इस सम्मेलन में ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि बिना ग्रामसभा किए प्रशासन और सरकार मोटर सेटिंग स्कूल और कचरा प्लांट लगा रही है। जो कि गैरकानूनी है, प्रशासन के मनमानी रवैया को चलने नहीं देंगे ,वैसे आपको याद दिला दें कि कचरा प्लांट लगाने को लेकर तीन जगह जमीन चिन्हित हुई और ग्रामीणों के विरोध के बाद कचरा प्लांट का निर्माण कार्य रुक गया, वही एक बार फिर माझी महाल परगना ने मोटर ट्रेनिंग स्कूल और कचरा प्लांट का विरोध किया है,
अनंतनगर, छोटागोविंदपुर में सड़क का शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न।
दक्षिण मध्य छोटा गोविंदपुर के पंचायत समिति सदस्य श्री सतवीर सिंह बग्गा जी की अनुशंसा से अनंत नगर,छोटागोविंदपुर में 4 लाख 26 हजार की लागत से 350 फीट पेवर्स ब्लॉक से पथ निर्माण के कार्य का शिलान्यास जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष सिंह,मुखिया गिरिबाला लोहरा, पंचायत समिति सदस्य सतवीर सिंह बग्गा ,उप मुखिया विभा सिंह वार्ड सदस्य चंचल चौधरी,पूर्व मुखिया शिवलाल लोहरा,माधुरी देवी सहित क्षेत्र के सम्मानित जनता की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
जमशेदपुर स्थित टिमकन इंडिया लिमिटेड कंपनी के संवेदक भारद्वाज इंफ़्राकोन प्राइवेट लिमिटेड के तहत कार्य कर रहे मजदूरों के शोषण विरोध मे तमाम मजदूर हड़ताल पर चले गए हैं, इन्होने अपने लिए न्याय की मांग को लेकर जिला मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया.
जोहार झारखण्ड श्रमिक महासंघ के बैनर तले इनके द्वारा आंदोलन किया जा रहा है, इन्होने इसके पूर्व इस मामले को लेकर उपश्रामयुक्त से भी गुहार लगाई थी लेकिन इसका कोई लाभ नहीं हुआ, इन्होने कहा की उक्त संवेदक के द्वारा मजदूरों को प्रताड़ित किया जा रहा है, और कइयों का गेटपास भी छिना गया है, इसके विरोध मे आज इनके द्वारा जिला मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया साथ ही जिले के उपायुक्त से इसपर न्याय दिलवाने की मांग उठाई गई.
जमशेदपुर मे फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन झारखण्ड के बैनर तले जिला मुख्यालय के समक्ष एक दिवसीय महाधरना दिया गया, जहाँ जिले के सभी प्रखंड से डीलर शामिल हुए, इनके द्वारा आठ सूत्री मांग पत्र जिले के उपायुक्त के माध्यम से महामहिम राजयपाल को भेजा गया है.
धरने के दौरान सरकार के नीतियों का विरोध इन्होने नारेबाज़ी कर जताया, इन्होने कहा की लगातार गोदामों से इन्हे प्रत्येक बार अनाज कम दिया जाता है, अनुकम्पा का लाभ डिलरों को नहीं दिया जा रहा है, ऑनलाइन सिस्टम के तहत इ पौश मशीन और वजन मशीन का मेंटेनन्स मुश्किल हो गया है चुंकि कमिसन केवल एक रूपए प्रति किलो है, जिसे बढाकर तीन रूपए किया जाना चाहिए, ग्रामीण क्षेत्रो मे नेटवर्क की समस्या होने के कारण राशन वितरण मे दिक्कत होती है, ऐसे तमाम समस्याओं के निदान की मांग को लेकर लगातार इनका आंदोलन जारी है, इन्होने स्पस्ट रूप से कहा की अगर आगामी 30 जून तक इनके मांगो पर पहल नहीं होती है तो इनके द्वारा जुलाई महीने से राज्य भर मे राशन का उठाव तथा वितरण दोनों ही ठप्प किया जायेगा, और आंदोलन को जारी रखा जायेगा.
जमशेदपुर मे विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर जमशेदपुर के कोऑपरेटिव कालेज परिसर मे चल रहे एन.सी.सी ट्रेनिंग कैम्प मे जिले की डी.एफ.ओ ने पहूंचकर तमाम कैडेट्स को पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया साथ ही कालेज परिसर पौधारोपण भी किया.
इस दौरान 37 बटालियन एन.सी.सी के तमाम वरीय अधिकारी एवं कोऑपरेटिव कालेज के प्राचार्य भी मौजूद रहे, जिले की डी.एफ.ओ ममता प्रियदर्शी ने कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण संरक्षित करने एवं ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण एवं उनके संरक्षण का सन्देश सभी को दिया, उन्होने कहा की सिंगल यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल हमें बंद करना होगा, पौधोँ का संरक्षण, पौष्टीक आहार एवं वस्तुओं के रिसाईकल पर हमें ध्यान देने की आवश्यकता है तभी हम एक स्वस्थ जीवन व्यतीत कर सकते हैं, वहीँ कार्यक्रम के उपरांत सभी ने कालेज परिसर मे पौधारोपण भी किया.
*एडीएल स्कूल में विश्व पर्यावरण दिवस मना
एमडीएम शेड का उद्घाटन कर पौधारोपण हुआ*
*जमशेदपुर* । एडीएल सोसायटी द्वारा संचालित हिंदी माध्यम के उच्च एवं मध्य विद्यालय परिसर कदमा में सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया।
इस मौके पर मध्यान्ह भोजन योजना के लिए निर्मित शेड का उद्घाटन का जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती निर्मला बरेलिया ने फीता काटकर एवं अनावरण कर किया।
इसके साथ ही परिसर में सोसाइटी के अध्यक्ष वाई ईश्वर राव, चेयरमैन एनवीआर मूर्ति, महासचिव एम नागेश्वर राव, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पौधारोपण किया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ प्रभात कुमार सिंह ने कार्यक्रम का समन्वय किया इसके साथ ही विद्यालय में विद्यार्थियों के बीच पोस्टर, लेख, स्लोगन प्रतियोगिता कराई गई।
इस मौके पर कोषाध्यक्ष पी सीमाद्री राव, सह कोषाध्यक्ष ई सत्यनारायण रवि, एडीएल स्कूल सचिव नागेश नायडू, ए वेंकट रंगीला, एन रामकृष्णा, बी के राव, के साथ ही एडीएल सन शाइन स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।