जुगसलाई पुराने टायर गोदाम में आग लग जाने की वजह से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल
बसंत पंचमी के उपलक्ष्य मे स्कूली बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगितायें आयोजित की गई
समाज में व्याप्त नशाखोरी के खिलाफ जुगसलाई पुलिस द्वारा अनोखी पहल
स्वास्थ्य सहिया संघ के आवाहन पर पुरे प्रदेश मे साहियाओं द्वारा लगातार आंदोलन
जुगसलाई पुराने टायर गोदाम में आग लग जाने की वजह से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल
जमशेदपुर के जुगसलाई थाना अंतर्गत फाटक गोल चक्कर के निकट पुराने टायर गोदाम में आग लग जाने की वजह से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया हालांकि स्थानीय लोगों और अग्निशमन विभाग की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पा लिया गया
सुबह लगभग साढ़े 6 बजे अचानक फाटक गोल चक्कर के निकट पुराने टायर गोदाम में किसी असामाजिक तत्व के कारण आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया और देखते ही देखते पूरे गोदाम में आग लग गई और आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया इस आगजनी की घटना में गोदाम में रखे लगभग 50 से 60 हज़ार के पुराने टायर जलकर पूरी तरह से खाक हो गए, आगजनी की सूचना मिलते ही झारखंड अग्निशमन विभाग की एक गाड़ी और टाटा स्टील की एक गाड़ी ने पहुंचकर आग पर काबू पाया, जानकारी देते हुए गोदाम मालिक मोहम्मद जावेद ने बताया कि सुबह 6:30 बजे किसी असामाजिक तत्वों द्वारा आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया है उन्होंने बताया लगभग 50 से 60 हज़ार का उनका नुकसान हुआ है हालांकि वक्त रहते स्थानीय लोगों की मदद और अग्निशमन विभाग के द्वारा आग पर काबू पा लिया गया जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया
बसंत पंचमी के उपलक्ष्य मे स्कूली बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगितायें आयोजित की गई
जमशेदपुर के साई धाम सीसाइटी के द्वारा बसंत पंचमी के उपलक्ष्य मे स्कूली बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगितायें आयोजित की गई, सीसाइटी के द्वारा बच्चों के मानसिक विकास के लिए इस तरह के आयोजन किये जाते हैं.
– हर वर्ष पर्व त्योहारों मे इस तरह के प्रतियोगिता का आयोजन सोसाइटी के द्वारा किया जाता हैं, सोसाइटी के सदस्यों के अनुसार हर पर्व त्यौहार पर इस तरह का आयोजन बच्चों एवं महिलाओं के लिए आयोजित की जाती हैं, ताकि लोगों के बीच आपसी समरसता बढे और बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास हो सके.
समाज में व्याप्त नशाखोरी के खिलाफ जुगसलाई पुलिस द्वारा अनोखी पहल
समाज में व्याप्त नशाखोरी के खिलाफ पूर्वी सिंहभूम जिला के जुगसलाई पुलिस द्वारा अनोखी पहल कर समाज के लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर समाज के लोगों से नशा उन्मूलन के लिए सहायता देने की गुजारिश की जा रही है
वर्तमान समय में पूर्वी सिंहभूम जिले के विभिन्न क्षेत्रों में नशा का कारोबार फल फूल रहा है युवा पीढ़ी इसकी जद में आकर अपराध तो कर ही रहे हैं साथ ही साथ नशे के आदी हो जाने के कारण आत्महत्या जैसे कदम उठा रहे हैं पुलिस द्वारा नशे के कारोबारियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाकर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भी भेजा जा रहा है पर इनके पीछे जो कारोबारी अपना धंधा चला रहे हैं वैसे लोगों पर नकेल कसने साथ ही साथ प्रभावित क्षेत्रों में संबंधित समाज के लोगों को जागरूक कर पुलिस के कार्रवाई में साथ देने की अपील की जा रही है जुगसलाई थाना प्रभारी तरुण कुमार ने जुगसलाई गौरीशंकर रोड में नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगों से मुलाकात कर नशे के कारोबारियों की सूचना पुलिस को देने और समाज में युवा पीढ़ी को जागरूक करने की अपील की गई जानकारी देते हुए थाना प्रभारी तरुण कुमार ने बताया कि यह हर एक व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि नशे की बेड़ियों से समाज को मुक्त किया जाए इसमें समाज के प्रत्येक व्यक्ति को चाहे वह किसी भी समाज के लोग हो हर किसी को आगे आना होगा और जागरूकता फैलानी होगी
स्वास्थ्य सहिया संघ के आवाहन पर पुरे प्रदेश मे साहियाओं द्वारा लगातार आंदोलन
झारखण्ड प्रदेश स्वास्थ्य सहिया संघ के आवाहन पर पुरे प्रदेश मे साहियाओं द्वारा लगातार आंदोलन विगत 23 जनवरी से ही चलाया जा रहा हैं, जमशेदपुर मे भी विभिन्न आँगनबाड़ी केंद्रों के समक्ष इनका धरना जारी हैं.
बागुनहातु स्थित आँगनबाड़ी केंद्र के बाहर भी बड़ी संख्या मे साहियाओं के द्वारा इस आंदोलन के तहत अनिश्चित्कालीन धरना दिया जा रहा हैं, इनके अनुसार सरकार इनसे काम करवाने मे दिन या रात नहीं देखती है, लेकिन वेतन या मानदेय के नाम पर केवल दो हजार रूपए देती हैं, ऐसे मे इस पैसे से इनका गुजर बसर नहीं होता हैं, इन्होने कहा की ऐसे ऐसे दुर्गम क्षेत्रों मे पहूंचकर ये मानव सेवा करती हैं जहाँ कोई अधिकारी भी नहीं जाते हैं, इनके 15 सूत्री मांग मे मुख्य मांग इनके वेतन मे बढ़ोतरी हैं, इन्होने स्पस्ट कहा की इनका वेतन 18 हजार रूपए किया जाना चाहिए ताकि ये अपने और अपने परिवार का गुजर बसर ठीक से कर सके.