जमशेदपुर में रफ्तार का कहर कुछ एक छात्र की मौत बाइक सवार युवक फरार
जमशेदपुर में रफ्तार का कहर कुछ इस कदर देखने को मिला की एक छात्र की मौत हो गई. बारीडीह के जहरटोला के पास एक तेज़ रफ्तार बाइक सवार ने साइकिल से अपने स्कूल जा रहे छात्र को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी की छात्र साइकिल समेत सड़क पर दूर जा गिरा. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार भी सड़क पर गिर गया पर वह बाइक उठाकर मौके से फरार हो गया. इधर स्थानीय लोगों ने छात्र की पहचान करते हुए उसके घर वालों को सूचित किया. सूचना पाकर परिजन घटना स्थल पहुंचे और घायल को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान बारीडीह लोहिया पथ निवासी विनोद प्रसाद के 14 वर्षीय पुत्र आदित्य प्रसाद के रूप में की गई. आदित्य एआईडबल्यूसी स्कूल में छठी कक्षा का छात्र था. वह दो बहन और एक भाई में सबसे छोटा था. पिता टाटा स्टील में ठेका कर्मी है. परिजनों ने बताया कि वह साइकिल से अपने स्कूल जा रहा था तभी जहरटोला के पास एक तेज़ रफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मार दी. घटना के बाद वह काफी देर तक सड़क पर ही पड़ा रहा. उसे अस्पताल लेकर पहुंचे पर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. वहीं जानकारी देते हुए सिदगोड़ा थाना के एसआई राजेश कुमार यादव ने बताया कि उन्हे सड़क दुर्घटना के बारे में सूचना मिली थी. सूचना पाकर वे एमजीएम अस्पताल पहुंचे जहां उन्हे पता चला की घायल की मौत हो चुकी है. फिलहाल शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. पुलिस टक्कर मारने वाले की पहचान कर रही है.
जमशेदपुर में युवाओं की संस्था जूनियर चैम्बर इंटरनेशनल की ओर से dvms लिलिपुट के निर्धन बच्चों के बीच पाठ्य सामग्रियों का वितरण
जमशेदपुर में युवाओं की संस्था जूनियर चैम्बर इंटरनेशनल की ओर से डिवीएमएस लिलिपुट के निर्धन बच्चों के बीच पाठ्य सामग्रियों का वितरण किया गया. जिसमें भाजपा नेता कुणाल सारंगी ने शिरकत की. बता दें कि जूनियर चैम्बर इंटरनेशनल युवा व्यपारियों की संस्था है, जो शहर के जरूरतमंद बच्चों की मदद करती है. इनका उद्देश्य अभावग्रस्त बच्चों को शिक्षण सामग्रियां मुहैया कराना एवं उनके शिक्षा- दीक्षा में सहयोग करना है. इसी कड़ी में संस्था द्वारा शनिवार को डीबीएमएस लिलिपुट के बच्चों के बीच पाठ्य सामग्रियों का वितरण किया गया. डीबीएमएस लिलिपुट डीबीएमएस की मदर यूनिट है, जिसमें निर्धन बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जाती है. भाजपा नेता कुणाल सारंगी ने संस्था के प्रयासों की सराहना की और कहा इससे बच्चों के मन में शिक्षा के प्रति जागरूकता आएगी. इस दौरान करीब 65 बच्चों के बीच शिक्षण सामग्रियों का वितरण किया गया.
अखिल झारखंड छात्र संघ ने स्कूल गेट पर जोरदार प्रदर्शन किया
विगत दिनों चिन्मया स्कूल की 12 वी की छात्रा जिसका परीक्षा केंद्र एसडीएसएम स्कूल था और देरी से पहुँचने के कारण उसे परीक्षा में नही बैठने दिया गया, शनिवार को इस मामले को लेकर अखिल झारखंड छात्र संघ ने स्कूल गेट पर जोरदार प्रदर्शन किया ।
घटना दो दिन पहले की है जहां 12 वी की छात्रा सुरभि गिरी को एसडीएसएम स्कूल जो कि परीक्षा केंद्र था वहां कुछ मिनट देरी से पहुँचने पर प्रवेश नही दिया गया और छात्रा का परीक्षा छूट गया , इस मामले को लेकर शनिवार को अखिल झारखंड छात्र संघ ने स्कूल गेट पर प्रदर्शन किया, साथ इस मुद्दे पर स्कूल प्रबंधन से बातचीत भी की , छात्र संघ के कोल्हान अध्यक्ष हेमंत पाठक के अनुसार छात्र संघ इस मामले को लेकर शिक्षा मंत्रि के पास भी जाएगी ,और छात्रा को इंसाफ दिलवाने के कार्य करेगी ।
जमशेदपुर के जुगसलाई पुलिस ने बागबेड़ा पुलिस के सहयोग से महज 3 घंटे में अज्ञात अपराधियों के मंसूबे पर पानी फेरा
जमशेदपुर के जुगसलाई पुलिस ने बागबेड़ा पुलिस के सहयोग से महज 3 घंटे में अज्ञात अपराधियों के मंसूबे पर पानी फेरते हुए अपहरण किए हुए चालक और माल को सही सलामत बरामद कर लिया है इस दौरान अपराधी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे पर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान जारी है
देर रात सरायकेला जिले के चलियामा स्थित रुंगटा स्टील प्लांट से लगभग 25 लाख का छड़ लेकर चालक विजय पासवान हैदराबाद के लिए रवाना हुआ जहां जुगसलाई थाना अंतर्गत रेलवे फाटक के पास बाइक सवार तीन अपराधियों ने चालक को धर दबोचा जहां दो अपराधी अपहरण कर बाइक में बैठा कर चालक विजय पासवान को लेकर बागबेड़ा की तरफ भागे, वहीं तीसरा अपराधी ट्रेलर लेकर स्टेशन होते हुए हाता के तरफ निकल गया, घटना की जानकारी मिलते ही जुगसलाई पुलिस ने बागबेड़ा पुलिस के सहयोग से बागबेड़ा क्षेत्र में अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की जहां अपराधी चालक और बाइक को छोड़कर भाग निकले, जुगसलाई पुलिस चालक को सही सलामत बरामद कर अपने साथ लेकर जीपीआरएस के माध्यम से ट्रेलर का पता लगाते हुए हाता मुख्य सड़क पहुंची जहां पुलिस को देख अपराधी ट्रेलर छोड़ भाग निकला पुलिस ने माल से लदे हुए ट्रेलर को भी बरामद कर लिया वही जुगसलाई पुलिस तरुण कुमार ने बताया कि अपराधियों की बाइक और हुलिया से अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी अभियान चलाई जा रही है उन्होंने कहा बहुत जल्द अपराधी गिरफ्त में होंगे
तरुण कुमार थाना प्रभारी जुगसलाई
पंचायत चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब विक्रेताओं के विरूद्ध चलाया जा रहा सघन छापेमारी अभियान
स्टेट हाईवे एवं नेशनल हाईवे के किनारे होटल एवं ढाबा में भी की जा रही छापेमारी
जिला उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देश के आलोक में पंचायत चुनाव के मद्देनजर उत्पाद विभाग द्वारा अवैध शराब विक्रेताओं के विरूद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज बिरसानगर थाना अंतर्गत नूतनडीह नाला के किनारे चलाये जा रहे 01 अवैध महुआ शराब चुलाई भट्टी को ध्वस्त किया गया। मौके पर भट्टी के आसपास रखे गए जावा महुआ को नष्ट करने के साथ-साथ बना हुआ शराब भी जब्त किया गया। अवैध चुलाई कर्ता के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया है। वहीं को देर शाम पोटका, घाटशिला, गालूडीह एवं एमजीएम थाना क्षेत्र में स्टेट हाईवे एवं नेशनल हाईवे स्थित होटल एवं ढाबों की तलाशी ली गयी। तलाशी के क्रम में 01 व्यक्ति को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।
जावा महुआ- 5000 कि.ग्रा०
महुआ शराब- 200 लीटर करीब
दक्षिण पूर्व रेलवे के चीफ मेडिकल डायरेक्ट (सीएमडी) डॉ मिहिर लाल चौधरी टाटानगर दौरे पर शनिवार को पहुंचे
दक्षिण पूर्व रेलवे के चीफ मेडिकल डायरेक्ट (सीएमडी) डॉ मिहिर लाल चौधरी टाटानगर दौरे पर शनिवार को पहुंचे. अपने दौरे में उन्होंने रेलवे अस्पताल, टाटानगर के बे लाइन में खड़ी एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन का जायजा लिया.
रेलवे अस्पताल में निरीक्षण के क्रम में उन्होंने विभिन्न विभाग, मेल व फीमेल वार्ड का बारीकी से निरीक्षण किया. बंद कमरे में अधिकारियों व कर्मचारियों से व्यवस्था के बारे में जाना और उसमें सुधार का निर्देश दिया. उनका यह टाटानगर में दूसरा दौरा है. उनके निरीक्षण में अस्पताल की सबसे बड़ी अव्यवस्था पिछले चार साल से बनकर तैयार सेंट्रलाइज एयर कूल नहीं चालू होना है, इस बार कर्मचारियों को उम्मीद है कि सीएमडी इस पर कुछ हल निकालेंगे. पैथोलॉजी विभाग के रुम में एसी नहीं होने की भी उन्होंने जानकारी ली. निरीक्षण में उनके साथ मेडिकल डायरेक्टर डॉ मजूमदार, टाटा के सीएमएस डॉ संतोष कुजूर भी शामिल हैं.
डॉक्टर मिहिर लाल चौधरी सीएमडी
जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र के 23 वर्षीय युवक अजय मुमिज़ बीते 20 मार्च से लापता परिजन पहुंचे मुख्यालय
जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र के 23 वर्षीय युवक अजय मुमिज़ बीते 20 मार्च से लापता है. इसको लेकर युवक के परिजन शनिवार को जिला मुख्यालय पहुंचे और युवक की हत्या की आशंका जताते हुए ढूंढने गिरफ्तार करने की मांग की. परिजनों ने युवक की प्रेमिका और उसके परिजनों पर हत्या कर शव को कहीं छिपाने का आरोप लगाया है. भाई के लापता होने की शिकायत परसुडीह थाने में दर्ज कराई थी, भाई के दोस्तों द्वारा पता चला है कि अजय भुमिज का एक प्रेमिका है जो गोविन्दपुर बस्ती की रहने वाली है, जिसका नाम उषा रानी मार्डी, पिता बबलु मार्डी है, यह भी पता चला है कि मेरा भाई और उसका दोस्त अजय पात्रो रोजाना शाम को उसके घर आना- जाना करता था, अजय पात्रो के बाइक लेकर रोजाना उषा रानी मार्डी से मिलने जाया करता था. 20 मार्च की रात करीब 8.30 बजे के बाद मेरा भाई अकेले मिलने गया था. उस दिन के बाद से आज तक उसका कोई पता नहीं चल रहा है. उसका मोबाइल का लोकेशन भी वही का बताया जा रहा है और उसका बातचीत का कॉल डिटेल्स भी उसी लडकी के फोन से ज्यादा हो रहा था और लास्ट कॉल भी उसी से हुआ है. गोविंदपुर बस्तियों के अगल- बगल के लोगों से पता चला कि उसे रात को लड़की के पिता और भाई ने मिलकर मार दिया बस्ती के लोग जो जानकारी दे रहे हैं वह जान के डर से सामने नहीं आ रहे हैं, लेकिन बस्ती के लोग गुप्त आधार पर सूचना दे रहे हैं कि उसे मार दिया दे गया है और केनाल के आस- पास ही कहीं पर तोपा गया है. उन्होंने एसएसपी को सौंपे ज्ञापन के माध्यम से निवेदन किया है, कि मेरे भाई का हत्या का मामला दर्ज किया जाए और उसमें शामिल लोगों के ऊपर कानूनी कार्रवाई कर न्याय दिलाने की कृपा करें.
जमशेदपुर में ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय संस्थान की ओर से आज सड़क सुरक्षा पर जमशेदपुर एग्रिको मैदान में लोगों को किया जागरूक
जमशेदपुर में ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय संस्थान की ओर से आज सड़क सुरक्षा पर जमशेदपुर एग्रिको मैदान में लोगों को जागरूक किया गया । इसके साथ ही बाइक रैली निकालकर जमशेदपुर के विभिन्न शहरी इलाके में घूम कर संदेश दिया गया की बाइक चलाते वक्त हेलमेट जूता समेत परिवहन नियम का पालन करें
-बाइक रैली में जमशेदपुर से बुलेट क्लब के सदस्यों ने भाग लिया जिसमें 1984 मॉडल के मोटरसाइकिल आकर्षण का केन्द्र रहा । आपको बता दे कि जमशेदपुर में आए दिन मोटरसाइकिल के घटना दुर्घटना होती रहती है जिसमें अधिकतर बिना हेलमेट वाले लोगों की जान गंवानी पड़ती है । इसके साथ ही कई ऐसे बाइक राइडर हैं जो यातायात नियम का उल्लंघन करते हुए तेज गति से बाइक राइडिंग करते हैं । लोगों को जागरूक करने के लिए ही या रैली आज निकाली गई