सरकार और न्यायालय को मैं धन्यवाद देता हूं…राजीव रंजन सिंह
होली मिलन समारोह में उमड़ा जनसैलाब
दुर्घटना में युवक की मौत
जुगसलाई रेलवे क्रॉसिंग पर प्रस्तावित फुट ओवर ब्रिज का निरीक्षण करने रविवार को चक्रधरपुर मंडल रेल प्रबंधक अरुण जी राठौर पहुंचे
फेसबुक में हुआ प्यार, अब युवती ने शादी से किया इंकार,युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास
दधीचि दिवस के अवसर पर 15 मोतियाबिंद के रोगियों का सफल ऑपरेशन कर सोनारी में घर पहुंचा दिया गया
अपराधी कन्हैया सिंह के लिए रंगदारी मांगने वाले दो भाई गिरफ्तार, चार हथियार समेत गोलियां बरामद
कपाली अवैध शराब के खिलाफ चला पुलिस का डंडा,कारोबारियों में मचा हड़कंप
सरकार और न्यायालय को मैं धन्यवाद देता हूं:राजीव रंजन सिंह
जमशेदपुर….सरकार के द्वारा नियोजन नीति को वापस लेने पर बिरसा युवा मंच के अध्यक्ष सह कोल्हान के पूर्व डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने सरकार के फैसले को स्वागत और धन्यबाद दिया
जमशेदपुर के साकची गोलचकर के समीप बिरसा युवा मंच के अध्यक्ष और सदस्यों ने सबसे पहले भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया और उसके बाद लोगो के बीच मिठाई वितरण किया गया और सरकार के द्वारा नियोजन नीति को वापस लिए जाने पर खुशी जाहिर किया और सरकार को धन्यबाद दिया।
होली मिलन समारोह में उमड़ा जनसैलाब
गोविंदपुर में पहली बार जन सेवा मंच के द्वारा भव्य होली मिलन समारोह
जमशेदपुर/गोविंदपुर…जुगसलाई विधान सभा क्षेत्र के गोविंदपुर में पहली बार जन सेवा मंच के द्वारा भव्य होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बिहार उत्तप्रदेश, झारखण्ड,दिल्ली आदि तमाम जगह से कलाकार कार्यक्रम में पहुँचे हुए थें वहीं कलाकारों के द्वारा होली के एक से बढ़ एक गीत प्रस्तुत किया गया और लोग जमकर होली के गीतो का आनंद लिए और झूमें।
आयोजन कर्त्ता राजकुमार पासवान ने कहा कि बड़े हर्षोल्लास के साथ होली मिलन समारोह मनाया गया, होली मिलन समारोह कार्यक्रम में गोविंदपुर समेत तमाम जगह से काफी संख्या में लोग पहुँचे हुए थें,सभी लोगों ने होली के गीतों का आनंद जमकर लिया।
दुर्घटना में युवक की मौत
जमशेदपुर सोनारी थाना अंतर्गत साईं मंदिर के पास लगे रेलिंग में कल देर रात मोटरसाइकिल सवार गोलू लोहार नामक युवक की गाड़ी स्कीट की बीच रोड में लगे रेलिंग के अंदर चला गया। जिसे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।तत्काल पुलिस को सूचना दी गई पुलिस शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है गोलू लोहार सोनारी के टिल्लू भट्टा सिद्धू कानू बस्ती का रहने वाला है और वह सिविल का काम करता था ।साकची की ओर से वह अपना घर सोनारी जा रहा था तब यह घटना घटी।
जुगसलाई रेलवे क्रॉसिंग पर प्रस्तावित फुट ओवर ब्रिज का निरीक्षण करने रविवार को चक्रधरपुर मंडल रेल प्रबंधक अरुण जी राठौर पहुंचे
जुगसलाई रेलवे क्रॉसिंग पर प्रस्तावित फुट ओवर ब्रिज का निरीक्षण करने रविवार को चक्रधरपुर मंडल रेल प्रबंधक अरुण जी राठौर ने कार्यस्थल का मुआयना किया उन्होंने इंजीनियरिंग अधिकारियों से नक्शा लेकर चेक किया और फुटओवर ब्रिज योग्य स्थल का निरीक्षण किया है डीआरएम के अनुसार फुटओवर ब्रिज का काम जल्द शुरू होगा चक्रधरपुर मंडल रेलवे फुटओवर ब्रिज बनाने की कार्रवाई में लगा है मालूम हो कि 31 जनवरी को रेलवे ओवरब्रिज और एप्रोच रोड का उद्घाटन हुआ था इसके बाद से रेलवे ने क्रॉसिंग को बंद कर दिया है जिससे आम लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है
फेसबुक में हुआ प्यार, अब युवती ने शादी से किया इंकार,युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास
पहले तो फेसबुक में दोस्ती होने के बाद एक दुसरे से हुए प्यार फिर युवती ने शादी से कर दिया इंकार. आहत होकर युवक ने जहर खाकर किया आत्महत्या का प्रयास. मामला पूर्वी सिंहभूम जिले के धाटशिला के माउभंडार का है जहां मुकेश कुमार ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. तबियत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे बेहर इलाज के लिए एमजीएम में भर्ती कराया गया है. एमजीएम में मुकेश का इलाज चल रहा है.
कोलकाता की युवती से हुआ था फेसबुकिया प्यार
मुकेश के छोटे भाई राकेश ने बताया कि मुकेश बंगलौर में काम करता है. उसकी दोस्ती फेसबुक में कोलकाता की एक रहने वाली एक युवती से हुई. दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा पर अब युवती ने शादी से इंकार कर दिया जिसके बाद मुकेश ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. तबियत बिगड़ने पर घरवालों को पता चला तो उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे.
*धर्म स्थापना हेतु आहुति देने वाले ही दधीचि*
*दधीचि दिवस के अवसर पर 15 मोतियाबिंद के रोगियों का सफल ऑपरेशन कर सोनारी में घर पहुंचा दिया गया*
_________________________________________________
जमशेदपुर । आनंद मार्ग प्रचारक संघ के विभिन्न यूनिटों में जैसे सोनारी ,कदमा , गदरा , टेल्को एवं अन्य यूनिटो में 5 मार्च को महामंत्र “बाबा नाम केवलम्” कीर्तन और एवं सामूहिक ईश्वरप्राणीधान के बाद दधीचि दिवस मनाया। इस अवसर पर सुनारी कबीर मंदिर के पास लगभग 50 लोगों का आंखों का जांच हुआ एवं 20 मोतियाबिंद के रोगी चिन्हित हुए जिनका ऑपरेशन 14 मार्च को पूर्णिमा नेत्रालय में निशुल्क किया जाएगा एवं निशुल्क लेंस लगाया जाएगा आज दधीचि दिवस के अवसर पर 15 मोतियाबिंद के सफल ऑपरेशन हुए मरीजों का आज जांच भी किया गया
प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स (PCAP) की ओर से लगभग 50 निशुल्क पौधों का वितरण किया गया
दधीचि दिवस की जानकारी देते हुए आनंद मार्ग के जमशेदपुर जनसंपर्क सचिव सुनील आनंद ने बताया कि 5 मार्च, 1967, को कम्युनिस्ट के गुंडों ने आनन्दमार्ग प्रचारक संघ के केंद्रीय कार्यालय, आनंद नगर पर हमला किया था और उन पापियों का कुत्सित इरादा था कि आनन्दमार्ग प्रचारक संघ के संस्थापक परम पूज्य *बाबा श्री श्री आनंदमूर्ति जी* की हत्या कर आनन्दमार्ग को खत्म कर दिया जाये। इन अमानवीय, धर्म विरोधी ,सन्त्रासी ,बदमाशों और अनैतिक ताकतों ने निरीह निहत्थे धर्म पांच धर्म रक्षक
आध्यात्मिक सैनिकों नृशंस हत्या कर दी थी । उन्हीं दधीचिओं, “भागवत धर्म” के लिए जीवन न्योछावर करने वालेआचार्य अभेदानन्द अवधूत,
आचार्य सच्चिदानन्द अवधूत,श्री भरत कुमार जी ,श्री प्रभाष कुमार जी,
श्री अवधेश जी एवं बलिदानीयों के याद में यह कार्यक्रम किया जाता है ।
आज के दिन साधक गण 12 घंटे का निर्जला उपवास रखकर पाप शक्ति के विरुद्ध विरोध प्रकट करते हैं।
इस अवसर पर साधकों ने पुष्प अर्पित कर दधीचियों को श्रद्धांजलि दिया।
इस अवसर पर आनंदमार्गीयों ने पाप शक्ति के विरुद्ध अनवरत संग्राम जारी रखने का संकल्प लिया।
अपराधी कन्हैया सिंह के लिए रंगदारी मांगने वाले दो भाई गिरफ्तार, चार हथियार समेत गोलियां बरामद
जमशेदपुर की गोलमुरी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गैंगस्टर अखिलेश सिंह के सहयोगी कन्हैया सिंह के लिए काम करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में विकास जायसवाल और प्रभुनाथ जायसवाल शामिल है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही में चार हथियार और गोलियां बरामद की है. हालांकि, पुलिस को देखकर आशीष मौके से फरार हो गया. वहीं एक और आरोपी सूरज पुलिस को गिरफ्त से बाहर है. जानकारी देते हुए सिटी एसपी के विजय शंकर ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गोलमुरी के गाढ़ाबासा में कन्हैया सिंह के सहयोगी मौजूद है. सूचना पाकर एएसपी सिटी शुभांशी जैन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. पुलिस ने विकास के घर पर छापेमारी की. वहां मौजूद आशीष पुलिस को देख फरार हो गया. विकास और प्रभूनाथ जायसवाल ने पुलिस के साथ धक्का मुक्की भी की.
कन्हैया सिंह के लिए करते है काम
सिटी एसपी ने बताया कि पकड़ाए गए आरोपी कन्हैया सिंह के लिए काम करते है. सभी कन्हैया सिंह के लिए रंगदारी मांगने और वसूलने का काम करते है. उसके कहने पर गोली भी चलाते है. फरार आशीष सीतारामडेरा थाना से हत्या के मामले में जेल जा चुका है. उन्होंने कहा कि आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी.
कपाली अवैध शराब के खिलाफ चला पुलिस का डंडा,कारोबारियों में मचा हड़कंप
कपाली पुलिस और आपकारी विभाग की टीम ने कपाली ओपी अंतर्गत डोबो के रहने वाले राजेंद्र बेरा नमक के घर से अवैध विदेशी शराब की 30 कार्टून शराब जप्त किया गया वही कपाली के कमारगोडा निवासी बोवड़ा माझी के मकान से करीब 30 लीटर महुआ शराब को जप्त किया इस मामले में राजेंद्र बेरा एवं बोवडा माझी के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया इस छापेमारी दल में कपाली ओपी प्रभारी सुनील कुमार भोक्ता समेत आबकारी विभाग के निर्भय कुमार सिन्हा एवं शस्त्र बल मौजूद थे