जैन समाज के द्वारा सम्मेत शिखरजी तीर्थ को पर्यटन स्थल बनाये जाने के विरोध मे विशाल प्रदर्शन रैली
जमशेदपुर लोकल ट्रेलर ओनर यूनियन ने अपने तरफ से किये जा रहे भूख हड़ताल को किया समाप्त
श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के द्वारा कल गोलमुरी स्थित श्रम नियोजनालाय मे एक दिवसीय कौशल मेले का आयोजन
बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अस्पतालों के तैयारी को भापने हेतु मॉक ड्रिल
जैन समाज के द्वारा सम्मेत शिखरजी तीर्थ को पर्यटन स्थल बनाये जाने के विरोध मे विशाल प्रदर्शन रैली
जमशेदपुर मे जैन समाज के द्वारा सम्मेत शिखरजी तीर्थ को पर्यटन स्थल बनाये जाने के विरोध मे विशाल प्रदर्शन रैली निकाली गई, जिला मुख्यालय पहूंचकर उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र सौंपा है.
सैड़कों जैन धर्म के महिला व पुरुष हाथों मे बैनर पोस्टर लेकर राज्य सरकार के फैसले का विरोध जताया, यह रैली साकची स्थित जैन भवन से निकलकर जिला मुख्यालय पहँची जहाँ ये प्रदर्शन मे तब्दील हो गई, जैन धर्म के लोगों ने कहा की झारखण्ड सरकार द्वारा सम्मेत शिखरजी तीर्थ को पर्यटन स्थल मे परिवर्तित करने का फैसला बिलकुल ही गलत है, इस तीर्थ स्थल से करोड़ों लोगों की आस्था जुड़ी है, इस तीर्थ स्थल के पर्यटन स्थल मे परिवर्तित होने से इसके गौरवशाली इतिहास प्रभावित होगा, पर्यटन स्थल बनने से यहाँ मांस मदिरा, नृत्य और अश्लील गीत आदि से पवित्र क्षेत्र मे प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा, और इससे सभी की भावना आहात होगी, जिस कारण इस निर्णय को राज्य सरकार को वापस लेना चाहिए.
जमशेदपुर लोकल ट्रेलर ओनर यूनियन ने अपने तरफ से किये जा रहे भूख हड़ताल को किया समाप्त
जमशेदपुर लोकल ट्रेलर ओनर यूनियन ने अपने तरफ से किये जा रहे भूख हड़ताल को मंगलवार को समाप्त कर दिया गया, धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी के आश्वाशन के बाद इन्होने अनशन को समाप्त किया.
गौरतलब हो की इनके द्वारा डीजल मे वैट लगाए जाने, वाहनो मे बेतहासा टैक्स, कोरोना काल मे खड़े वाहनो पर लगाए गए टैक्स एवं स्थानीय वाहनो को 75 फिसदी कार्य दिये जाने की मांग को लेकर इनके द्वारा आंदोलन किया जा रहा था, साकची बिरसा पार्क के समक्ष इनके द्वारा भूक हड़ताल किया जा रहा था, मंगलवार को धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी आंदोलनकारीयों से मिलने पहुंचे जहाँ उन्होने आंदोलनकारीयों की मांगे सुनी और मांग पत्र को प्राप्त करते हुए इसे उच्च अधिकारीयों के पास पहँचाने का भरोसा दिलाया, यूनियन के अध्यक्ष जय किशोर सिंह ने कहा की 15 दिनों का समय उन्होने जिला प्रशाशन को दिया है अगर इस बिच उनके मांगो पर पहल नहीं होती है तो फिर से उग्र आंदोलन इनके द्वारा किया जायेगा.
श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के द्वारा कल गोलमुरी स्थित श्रम नियोजनालाय मे एक दिवसीय कौशल मेले का आयोजन
श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के द्वारा आगामी 28 दिसंबर को गोलमुरी स्थित श्रम नियोजनालाय मे एक दिवसीय कौशल मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसको लेकर इससे पूर्व मंगलवार को जागरूकता रथ को रवाना किया गया.
– जिले की उपायुजत विजया जाधव के द्वारा इस रथ को जिला मुख्यालय परिसर से रवाना किया गया, मुख्य रूप से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रो के युवाओं के कौशल कला मे पारंगत करने हेतु इस योजना को चलाया जा रहा है, 28 दिसंबर को आयोजित कैम्प मे तमाम अभ्यार्थियों का नामांकन किया जायेगा, जिसके बाद अभ्यार्थि द्वारा चयनित विभिन्न ट्रेड का प्रशिक्षण दिया जायेगा और प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद इन्हे प्रमाण पत्र दिया जायेगा जिसके बाद वे एक बेहतर रोजगार से खुद को जोड़ पाएंगे, इस नामांकन कैम्प के प्रति युवाओं को जागरूक करने हेतु इस जागरूकता रथ को रवाना किया गया.
बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अस्पतालों के तैयारी को भापने हेतु मॉक ड्रिल
केंद्र और राज्य सरकारों के निर्देश पर विश्व भर मे बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अस्पतालों के तैयारी को भापने हेतु मॉक ड्रिल किया गया, जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल मे भी यह मॉक ड्रिल किया गया.
एमजीएम अस्पताल के प्रसाशक नन्द किशोर लाल एवं अस्पताल के कोविड इंचार्ज बलराम झा नेतृत्व मे इस मॉक ड्रिल को संपन्न किया गया, इस दौरान अस्पताल मे तैयार कोविड वार्ड, इसकी मशीने और ववस्थाओं का निरिक्षण किया गया, अस्पताल के प्रसाशक नन्द किशोर लाल ने कहा की कोरोना से निपटने के लिए हमारे तमाम अस्पताल तैयार है और आगे जरुरत पड़ने पर और भी वयवस्था बढ़ाई जाएगी, वहीँ कोविड इंचार्ज बलराम झा ने कहा की अस्पताल मे 200 बेड का कोविड केयर पूर्ण रूप से तैयार है, तमाम मशीने पूर्ण रूप से क्रियाशील है और कोरोना से निपटने हेतु अस्पताल पूर्ण रूप से तैयार है.