जमशेदपुर मे इनर व्हील क्लब और मेहेरबाई टाटा मेमोरियल अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान मे बिस्टुपुर पोस्टल पार्क से कैंसर मुक्त जागरूकता रैली निकाली गई
जमशेदपुर मे यूथ कांग्रेस के द्वारा मासिक रक्तदान अभियान की शुरुआत
राहुल कुमार शर्मा और उसके परिजनों पर जुगसलाई गौशाला रोड निवासी लक्ष्मी कुमारी ने गंभीर आरोप लगाते हुए एसएसपी से शिकायत की
मोहम्मद इस्लाम की मौत के बाद परिजन ने कहा पुलिस के पीसीआर वैन से हुई थी दुर्घटना
जमशेदपुर मे इनर व्हील क्लब और मेहेरबाई टाटा मेमोरियल अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान मे बिस्टुपुर पोस्टल पार्क से कैंसर मुक्त जागरूकता रैली निकाली गई
जमशेदपुर मे इनर व्हील क्लब और मेहेरबाई टाटा मेमोरियल अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान मे बिस्टुपुर पोस्टल पार्क से कैंसर मुक्त जागरूकता रैली निकाली गई जो पुरे इलाके मे घूम घूम कर लोगों को कैंसर मुक्त रहने के प्रति जागरूक करते नजर आई.
इस रैली मे विभिन्न स्कूली छात्र, एन. सी. सी कैडेट्स समेत कई चिकित्सक एवं समाजसेवी शामिल हुए, रैली के माध्यम से कैंसर से बचने के तरीके बताये गए, इस दौरान मेहेरबाई टाटा मेमोरियल अस्पताल की निदेशक डॉ सुजाता मित्रा ने बताया की कैंसर से बचे रहना ही इसका निवारण है, और इसी के प्रति लोगों को रैली के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है, खासकर तम्बाकू सेवन से दूर रहने का सन्देश लोगों को दिया जा रहा है ताकि कैंसर जैसे लाइलाज बीमारी से सभी सुरक्षित रहे.
जमशेदपुर मे यूथ कांग्रेस के द्वारा मासिक रक्तदान अभियान की शुरुआत
जमशेदपुर मे यूथ कांग्रेस के द्वारा मासिक रक्तदान अभियान की शुरुवात बुधवार से की गई, जहाँ प्रत्येक माह 100 यूनिट रक्त एकत्र करने का लक्ष्य तय किया गया, इसके पहले चरण मे भारी संख्या मे लोगों ने रक्तदान किया.
यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सत्यम सिंह के नेतृत्व मे इसका आयोजन भालूबासा स्थित कांग्रेस कार्यालय मे किया गया, जहाँ बड़ी संख्या मे लोगों ने रक्तदान कर इस पुनीत कार्य मे अपनी भागीदारी सिद्ध की, आयोजनकर्ता सत्यम सिंह ने बताया की एक तरफ कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेता भारत जोड़ो अभियान चला रहे हैँ वहीँ उन्हें बल देने हेतु मानव सेवा की सोच लिए युवा कांग्रेस ने मासिक रक्तदान अभियान की शुरुवात की, जिसमे एकत्रित रक्त को मानव सेवा के लिए प्रदान किया जायेगा और लगातार पुरे वर्ष हर माह इसका आयोजन किया जायेगा.
सत्यम सिंह ( प्रदेश महासचिव, युवा कांग्रेस )
मोहम्मद इस्लाम की मौत के बाद परिजन ने कहा पुलिस के पीसीआर वैन से हुई थी दुर्घटना
जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत गोलचक्कर के समीप बीते तीन अगस्त को सड़क दुर्घटना में मृत मोहम्मद इस्लाम की मौत के बाद बस्तीवासियों ने सड़क जाम किया था. उस वक्त पुलिस ने अज्ञात वाहन से दुर्घटना की बात कही थी. और जांच कर दोषी वाहन को ढूंढकर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया था. घटना के तीन महीने बाद थाना की ओर से सड़क जाम में शामिल लोगों को नोटिस भेजा जा रहा है. इसको लेकर बुधवार को परिजन जिला मुख्यालय पहुंचे और बताया कि सड़क दुर्घटना अज्ञात वाहन से नहीं बल्कि पीसीआर वैन से हुई थी. इसकी जानकारी पूर्व में उपायुक्त को दी गई थी, उपायुक्त ने इंसाफ दिलाने का भरोसा दिलाया था. साथ ही सड़क जाम करनेवालों के खिलाफ केस नहीं करने का आश्वासन दिया गया था. मगर पुलिस द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा है. यहां तक कि उन्हें कोर्ट से जमानत लेने का दबाव बनाया जा रहा है. परिजनों ने पुनः इंसाफ की गुहार लगाई है.
राहुल कुमार शर्मा और उसके परिजनों पर जुगसलाई गौशाला रोड निवासी लक्ष्मी कुमारी ने गंभीर आरोप लगाते हुए एसएसपी से शिकायत की
जमशेदपुर के बागबेड़ा रोड नंबर तीन निवासी राहुल कुमार शर्मा और उसके परिजनों पर जुगसलाई गौशाला रोड निवासी लक्ष्मी कुमारी ने गंभीर आरोप लगाते हुए एसएसपी से शिकायत की है. लक्ष्मी ने आरोप लगाया है कि उसके पति राहुल ने पहली पत्नी रहते हुए भी दूसरी शादी कर ली है. अब उसके ससुराल वाले उसे प्रताड़ित कर रहे है. शिकायत में लक्ष्मी ने बताया है कि साल 2020 में उसकी मुलाकात राहुल से हुई थी. इस दौरान दोनो के बीच प्यार हुआ और दोनो ने मंदिर में शादी कर ली. शादी के बाद वह ससुराल नही ले जाकर उसी के घर पर रहता था. राहुल का कहना था कि एक बच्चा हो जाने के बाद वह अपने घर ले जायेगा. इस बीच वह गर्भवती हुई तो राहुल ने गर्भपात करवा दिया. जुलाई में उसे पता चला कि राहुल दूसरी शादी करने वाला है, उसकी सगाई भी हो गई है. राहुल के मोबाइल ने सगाई की फोटो और लड़की का फोन नंबर मिला. लड़की से बात करने पर उसने कहा कि उसे सब कुछ पता है और गाली गलौज करने लगी. ससुराल के लोग भी अपनाने से इंकार कर रहे है. लक्ष्मी ने उचित कार्रवाई की मांग की है.