जब एक चलती कार में लगी आग

जमशेदपुर के उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर गृह रक्षा वाहिनी के जवानों ने अपनी मांगों से उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

सिविल सर्जन की मौजूदगी में विश्व कैंसर दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

साकची थाना क्षेत्र के एमजीएम अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड से मरीज का मोबाइल और पावर बैंक चोरी करते दो युवक पकड़े गए
विश्व कैंसर दिवस के मौके पर आईएमए जमशेदपुर के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम
जब एक चलती कार में लगी आग
जमशेदपुर के कदमा स्थित भाटिया पार्क के पास उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब एक चलती कार में आग लग गई. आग ने धीरे धीरे कार को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया. हालांकि, आग लगते ही कार सवार दो लोग कार से निकाल गए थे. सूचना पाकर पीसीआर वाहन भी मौके पर पहुंच गई और लोगों को सड़क से गुजरने पर रोकने लगी. आग की लपटों से कार के चक्के ब्लास्ट करने लगे. शीशे टूटने की आवाज आने लगी. धुएं का गुब्बार हवा में काफी दूर से दिखाई दे रहा था. खबर लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटना स्थल पर नहीं पहुंची थी. मिली जानकारी के अनुसार कार किसी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट की है. बताया जा रहा है कि कार मरीन ड्राइव की ओर जा रही थी. केयर दो लोग सवार थे. कार जैसे ही भाटिया पार्क के पास पहुंची तो कार से धुआं निकलने लगा. इस देख कार सवार दोनो युवक कार को सड़क पर छोड़कर फरार हो गए. देखते ही देखते कार एक आग के गोले में तब्दील हो गई.
जमशेदपुर के उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर गृह रक्षा वाहिनी के जवानों ने अपनी मांगों से उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
-जमशेदपुर के उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर गृह रक्षा वाहिनी के जवानों ने अपनी मांगों से उपायुक्त को अवगत कराते हुए एक ज्ञापन उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा ताकि लंबित उनके समान काम के तहत समान वेतन उन्हें मिल पाए
2017 में ही एक आदेश पारित हुआ था जिसमें गृह रक्षा वाहिनी के जवानों को समान काम के तहत समान वेतन दिया जाना था जहां इस आदेश के खिलाफ एक याचिका डाली गई जिसे 12 जनवरी 2023 में हाई कोर्ट द्वारा खारिज कर दिया, बावजूद इसके गृह रक्षा वाहिनी के जवानों को समान काम के तहत समान वेतन नहीं मिलने से सभी जवान उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और उपायुक्त को कोर्ट द्वारा निरस्त याचिका की कॉपी सौपते हुए मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा ताकि आदेशानुसार इन्हें समान काम के तहत समान वेतन मिले, साथ ही साथ उन्होंने आरोप लगाया कि रांची में गृह रक्षा वाहिनी के जवानों को राइफल ड्यूटी दी जाती है पर पूर्वी सिंहभूम जिले में इनके साथ सौतेला व्यवहार किया जाता है इन्हें चौकीदार की ड्यूटी दी जा रही है उन्होंने उपायुक्त से मांग की कि जल्द से जल्द इनकी मांगों को पूरी की जाए उन्होंने कहा कि अगर इनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो राज्य के प्रत्येक जिले में गृह रक्षा वाहिनी के जवान सड़क पर उतरने का काम करेंगे एक बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगे जिसकी जवाबदेही सरकार की होगी
सिविल सर्जन की मौजूदगी में विश्व कैंसर दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
पूरे देश समेत पूर्वी सिंहभूम जिले में भी विश्व कैंसर दिवस पर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किया गया खास महल स्थित सदर अस्पताल परिसर में सिविल सर्जन की मौजूदगी में विश्व कैंसर दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया
कैंसर रोग के प्रति आम लोगों को जागरूक करने, इसकी रोकथाम, पहचान व उपचार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हर साल 04 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है। आज यानी चार फरवरी को जिले में विभिन्न स्तरों पर जागरूकता संबंधी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।गौरतलब है कि शुरूआती दौर में कैंसर की पहचान व इसका उपचार संभव है। इलाज में होने वाली देरी के कारण रोग असाध्य हो जाता है। विश्व कैंसर दिवस पर जागरूकता संबंधी कार्यक्रम के आयोजन को लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति ने जिला को जरूरी दिशा निर्देश दिये
– जुझार मांझी सिविल सर्जन
साकची थाना क्षेत्र के एमजीएम अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड से मरीज का मोबाइल और पावर बैंक चोरी करते दो युवक पकड़े गए
शनिवार को साकची थाना क्षेत्र के एमजीएम अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड से मरीज का मोबाइल और पावर बैंक चोरी करते दो युवक पकड़े गए हैं. पकड़ा गया एक युवक राजू मांझी है. वह देव नगर का रहने वाला है. उसे होमगार्ड के जवान हरे कृष्णा सिंह ने तब रंगे हाथ दबोच लिया, जब वह एक मरीज का मोबाइल चोरी कर रहा था. उसके पास से अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड से चोरी किया गया तीन मोबाइल और एक पावर बैंक बरामद हुआ है. होमगार्ड के जवानों ने पूछताछ करने के बाद राजू मांझी और एक अन्य युवक को साकची थाना पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस राजू मांझी से पूछताछ कर रही है. राजू मांझी ने होमगार्ड के जवानों को बताया कि वह इससे पहले भी दो बार इमरजेंसी से मोबाइल चुराकर बेच चुका है. राजू मांझी चोरी का मोबाइल जुगसलाई के एक युवक को बेचता है. चोरी का मोबाइल खरीदने वाला युवक जुगसलाई में रेलवे फाटक के पास का रहने वाला है. राजू मांझी ने बताया कि वह देव नगर बस्ती में रहता है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
विश्व कैंसर दिवस के मौके पर आईएमए जमशेदपुर के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम
विश्व कैंसर दिवस के मौके पर आईएमए जमशेदपुर के द्वारा एक वार्ता का आयोजन किया गया, जहाँ कैंसर के शुरुवाती दौर मे ही इसके इलाज को लेकर तमाम जानकारी साझा की गई.
आईएमए जमशेदपुर के पदाधिकारियों के अलावे यहाँ कई कैंसर सर्जन मौजूद रहे, इन्होने कहा की भारत देश मे कैंसर के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही हैं, और ये केवल जागरूकता के कमी के कारण हो रहा हैं, उन्होने कहा की कैंसर का नाम सुनकर लोग सुध बुध खो देते हैं, जबकि शुरुवाती दौर मे ही इसके पहचान और इलाज से इसे पूरी तरह ख़त्म हो सकता हैं, भारत देश मे महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर भी काफ़ी ज्यादा होता हैं और उन्हें भी इसका इलाज समय रहते करवाना चाहिए. वहीँ चिकित्सकों ने कहा की कैंसर के मरीज और इसके इलाज के बिच काफ़ी गैप हैं, जिसे सभी को मिलकर दूर करने की जरुरत हैं तभी हमारा देश कैंसर से बच सकता हैं.