खटिक समाज ने किया धर्मेंद्र सोनकर का अभिनंदन
आज दिनाक 11.12.22 रविरुवार को पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के नव नियुक्त कार्यकरणी जिला अध्यछ (नगर) श्री धर्मेंद्र सोनकर को गरम जोश के साथ खटिक समाज के युवा प्रकोष्ट के सदस्यो ने पुष्प गुच्छ, पगड़ी , शौ़ल पहनकर, ढोल नगाड़े,अतिशबाज़ी के एवम गगन चुम्भि नारों “ओ. बी. सी जिंदाबाद” के साथ सम्मान दिया ! सामज के सदस्यो में ओ. बी. सी से कार्यकारी जिला अध्यक्ष बनाने पर खुशी की लहर व्यक्त किया एवं उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का आभार प्रकट किया!
इस कार्यकर्म मनु सोनकर कैलाश सोनकर फिरोज सोनकर बिनोद सोनकर रतन सोनकर रमेश सोनकर राजेश सोनकर मंगरु सोनकर जय शंकर सोनकर सोनू सोनकर प्रिंस सोनकर विक्रम सोनकर गोलू सोनकर एवम खटिक समाज के काफी युवा उपस्थित हुए!