खेल कूद युवाओं में ऊर्जा और मनोबल बनाये रखने के लिए आवश्यक: काशिफ रज़ा सिद्दीकी
सरायकेला खरसावां कोपाली क्षेत्र के हासंडुंगरी में झारखंड स्वाभिमान मंच के द्वारा आयोजित बैडमिंटन टुर्नामेंट का आयोजन हुआ, जिसमें 16 टीमों से भाग लिया, 20 से 21 जनवरी तक चलने वाले इस बैडमिंटन टूर्नामेंट में ज़ाकिरनगर दुरंधर की टीम ने जीत प्राप्त किया जबकि कोपाली जोश की टीम दूसरे स्थान पर रही।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि मानव अधिकार कार्यकर्ता काशिफ रज़ा सिद्दीकी ने कहा कि इस प्रकार के खेल कूद का आयोजन आज समय की आवश्यकता है, खेल कूद से जुड़े रहे युवा अपने जीवन के दूसरे हिस्सों में भी सफल होते हैं।
कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि तुफुर खान ने कहा कि इस प्रकार के टूर्नामेंट कोपाली क्षेत्र के युवाओं में नया जोश पैदा करेगी।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे झारखंड स्वाभिमान मंच के संगठन महासचिव कामरान खान, उपाध्यक्ष मंज़ूर आलम, सचिव जिब्रान खान, आरिज़ अहमद, अब्बास ने मुख्य भूमिका निभाई।