सरकार के लाख दावों के बाद भी मजदूरों को उनका न्यूनतम वेतन नही मिल रहा है , जमशेदपुर अक्षेस के तहत सफाई कर्मचारी इन दिनों अपने न्यूनतम वेतन की मांग को लेकर आंदोलनरत है, शनिवार को भी इनके द्वारा अक्षेस कार्यालय का घेराव किया गया साथ ही अपने हक़ के आवाज़ को बुलंद किया गया इन सफाई कर्मियों को इनका न्यूनतम वेतन नही दिया जा रहा है , साथ ही साथ इनका बोनस ,पी.ऍफ़ और इ. एस. आई भी इनको नही मिलता है , जिस कारण ये आंदोलन को मजबूर है , वैसे पूर्व में भी इनके द्वारा धरना दिया गया था और तभी वार्ता कर इन्हें पूर्ण भुगतान का आश्वाशन दिया गया था लेकिन ऐसा नही हुआ और शनिवार को दोबारा इन्होंने अक्षेस गेट को जाम कर प्रदर्शन किया , वहीं इन्हें दोबारा 29 तारिक को बैठक कर समस्या के समाधान का आश्वाशन अक्षेस विभाग के पदाधिकारी ने दिया जिसके बाद इन्होंने गेट से जाम को हटा लिया , इन्होंने कहा कि अगर अब तय तारिक को इनका अधिकार नही दिया गया तो आगे इनके द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा ।