जमशेदपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई ,तड़ीपार कुख्यात अपराधी सलमान गिरफ्तार
राष्ट्र संवाद संवाददाता
सीतारामडेरा थाना पुलिस ने कुख्यात तड़ीपार अपराधी सलमान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सलमान किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए शहर में आया हुआ है और फिलहाल अपने भालूबाशा स्थित आवास पर मौजूद है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए तीन थाना पुलिस की टीम ने उसके घर पर दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर लिया।
, सलमान अपने घर में स्नान करने गया था, तभी पहले से घात लगाए पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया। उसकी गिरफ्तारी के दौरान किसी तरह की झड़प या भागने की कोशिश नहीं हुई। पुलिस पहले से सतर्क थी और पूरी योजना के साथ इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया।
गिरफ्तारी के बाद सलमान की मां ने कहा कि उनका बेटा तड़ीपार है और वह कभी कोलकाता, कभी दिल्ली, कभी पटना और अब रांची में रहता था। पुलिस की नजरों से बचने के लिए वह लगातार अपने ठिकाने बदलता रहता था।
सलमान पर हत्या, रंगदारी और गोलीबारी जैसे कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह पहले भी कई बार जेल जा चुका है और हाल ही में उसे तड़ीपार किया गया था, लेकिन उसने दोबारा शहर में आकर अपने नेटवर्क को मजबूत करने की कोशिश की।
इस मामले में जब थाना प्रभारी से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया और बचते नजर आए। पुलिस की चुप्पी कई सवाल खड़े करती है—क्या सलमान की गिरफ्तारी के पीछे कोई बड़ी साजिश है? क्या वह किसी बड़े अपराध की योजना बना रहा था?
फिलहाल, पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसके संपर्क किन-किन अपराधियों से हैं। आने वाले दिनों में इस गिरफ्तारी से कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।