हिन्दू नववर्ष यात्रा से शहर हुआ भगवामय ,पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता विधायक सरयू राय व शिव शंकर सिंह अपनी अपनी उपस्थित दर्ज कराई
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर शहर के विभिन्न इलाकों से हिन्दू नववर्ष यात्रा निकाली गईं, कंही पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता नजर आए, कहीं जमशेदपुर पूर्वी पूर्व प्रत्याशी शिव शंकर सिंह नजर आए, तो कहीं जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय, सभी हिन्दू नववर्ष यात्रा मे अपनी अपनी उपस्थित दर्ज करवाए, सबसे ज्यादा भीड़ मानगो से निकली जंहा विधायक सरयू राय, पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता भी हिन्दू नववर्ष यात्रा मे शामिल हुए, हजारों की संख्या मे युवाओ ने भगवा झंडा लेकर इस यात्रा मे शामिल हुए, हिन्दू नववर्ष यात्रा मे भारी संख्या मे महिलाएं भी शामिल हुई, सभी महिलाओ ने माथे पर पगड़ी और सभी के साथ एक जुट हो कर इस यात्रा मे शामिल हुई, सभी जगहों से निकल कर हिन्दू नववर्ष यात्रा साकची के सुभाष चंद्र बोस मैदान मे जाकर माँ भारती की आरती के साथ समापन हुआ, कड़ी सुरक्षा को लेकर भारी संख्या मे पुलिस बल की तैनाती की गईं थी, ताकि इस हिन्दू नववर्ष यात्रा मे सभी ने बढ़चढ़ कर हिस्सा ले सके, धूमधाम से हिन्दू नववर्ष यात्रा निकाली गईं।
*डिमना चौक से धूम धाम ओर गाजे बाजे के साथ निकला हिन्दू नववर्ष यात्रा*
*शहर हुआ भगवामय*
हिंदू उत्सव समिति द्वारा हिन्दू नववर्ष के शुभ अवसर पर आयोजित विराट हिन्दू नववर्ष शोभा यात्रा का सफल आयोजन किया गया।समिति द्वारा आयोजित यह यात्रा डिमना चौक ट्रांसपोर्ट नगर से प्रारंभ होकर साकची सुभाष मैदान (आम बगान) तक जाकर समाप्त हुई। जिसमें हिन्दू युवा व मातृशक्ति उपस्थित हुईं
*विराट हिंदू समाज के लाखो युवा,महिला और बुजुर्ग शामिल होकर यात्रा को बनाया ऐतिहासिक*
हिन्दू उत्सव समिति द्वारा आयोजित इस शोभा यात्रा में विभिन्न संगठन व हिन्दू समाज के लाखो हजारों युवाओं ने शिरकत कर इस कार्यक्रम को भव्य और ऐतिहासिक बनाने का कार्य किया। भगवा पताखा से सजे हुए सैकड़ों झाकियों ने इस शोभा यात्रा को अभूतपूर्व बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जय श्री राम के नारों ने इस यात्रा को एक अलग ही स्वरूप प्रदान किया
*डिमना चौक से निकले इस भव्य यात्रा में शामिल हुई शहर की कई हस्तियां,स्वामी सूंदर राज त्रिदंडी स्वामी ,विद्यानंद सरस्वती महाराज,सरयू राय,जम्बू वाले बाबा,कविता परमार सहित अन्य*
इस नववर्ष यात्रा में शहर के लगभग सभी गणमान्य नागरिक पहुंचे ओर सभी ने यात्रा में शामिल होकर सुभाष मैदान तक युवाओं के साथ देते रहे नेताजी सुभाष मैदान में जब हिन्दू उत्सव समिति की यात्रा पहुंची तो मैदान पूरा भर चुका था जहाँ भारत माता की आरती हुई और फिर प्रसाद के बाद सभी अपने घर गए
सभी कार्यकर्ता अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए ओर प्रशासन का सहयोग करते हुए डिमना चौक से निकला गया यात्रा जिसमे जनसैलाब उमड़ पड़ा
*11 फिर के चलंत हनुमान जी,रामगढ़ का डंका ओर शिव परिवार, राम दरबार की झांकियों ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया*
डिमना चौक से निकली इस यात्रा में हिन्दू उत्सव समिति ने रामगढ़ का प्रसिद्ध डंका मंगवाया था जो समा बांध दिया रोड से देखने वाले लोग भी मंत्र मुग्ध हो गए