*रांची// कोरोना काल में काम करने वाले हेल्थ वर्कर्स को मिलेगा एक महीने का अतिरिक्त मानदेय
कोविड महामारी के दौरान काम करने वाले हेल्थवर्कर्स को एक महीने का अतिरिक्त मानदेय दिया जाएगा। इसकी घोषणा शुक्रवार को हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता ने विधानसभा में की। वे BJP के विधायक अमर बाउरी के एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने ये बातें कही। उन्होंने कहा कि सभी को चिन्हित करने की प्रक्रिया चल रही है।
वहीं BJP के ही विधायक राज सिन्हा के एक सवाल के जवाब में हेल्थ मिनिस्टर ने कहा कि कोविड के दौरान PPE किट और अन्य जरूरी स्वास्थ्य उपकरणों की खरीदारी के लिए केंद्र सरकार से मदद मिली है। लेकिन वो मदद ऊंट के मुंह में जीरा जैसा है। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर झारखंड से कोरोना को हराएंगे।