*एडीएल सोसाइटी के कोषाध्यक्ष पद से हटाए गए सिम्हाद्री ने भाजी रवि कुमार पर लगाया आरोप*
*दबाव बनाकर फर्जी बिल पास करवाना चाहते थे महासचिव*
एडीएल सोसायटी के महासचिव भाजी रवि कुमार संविधान का उल्लंघन कर रहे हैं सोसायटी के चेयरमैन पी सत्या राव उन्हें पूरा समर्थन दे रहे हैं दोनों की मिलीभगत से सोसाइटी में कई तरह की वित्तीय गड़बड़ियों की जा रही है सोसाइटी के कोषाध्यक्ष पद से हटाए गए पी सिम्हाद्री राव ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन कर यह आरोप लगाए सोसाइटी में चल रही वित्तीय अनियमितता की विस्तार से जानकारी देते हुए उन्होंने यह कहा कि पिछले दिनों महासचिव रवि कुमार उनसे हॉल ने निर्माण के लिए मिट्टी स्थानांतरण करने को लेकर 800000 लाख 69000 हजार रुपए का एक फर्जी बिल उनसे पास करवाना चाहते थे इसके लिए संस्था के कई लोगों से हस्ताक्षर भी करवाया गया था लेकिन जब उन्होंने मामले की जांच की तो भील फर्जी पाया इसलिए उन्होंने बिल पास नहीं किया उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण का प्रमाण उनके पास है उन्होंने आरोप लगाया कि जब उन्होंने वित्तीय नमिता रोकना चाहा तो उन्हें पद मुक्त कर दिया गया साथ ही सोसाइटी में नहीं आने की धमकी दी गई उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में 15 बिंदुओं को उजागर करते हुए वित्तीय अनामिका की बात कही साथ ही कहा कि अगर इस बिंदु पर महासचिव उन्हें गलत साबित कर दें तो वह स्वता इस्तीफा दे देंगे व वरना उन्हें इस्तीफा देना होगा
संवाददाता सम्मेलन में सोसाइटी के अन्य सदस्य भी मौजूद थे