आज आदित्यपुर वार्ड संख्या 2 स्थित जुलुम ताड़ नव प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में सामाजिक संस्था अस्तित्व के स्थापना दिवस के उपलक्ष में पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग द्वारा नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग सैकड़ों लोगों का नेत्र जांच हुआ जिसमें 20 मोतियाबिंद के मरीजों का चयन किया गया जिन्हें 19 जनवरी को तमोलिया स्थित पूर्णिमा नेत्रालय ले जाया जाएगा और 20 तारीख को उनका ऑपरेशन होगा कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि झारखंड इंटक के प्रदेश सचिव और कॉन्ग्रेस के पूर्व उप मेयर प्रत्याशी श्री अंबुज कुमार जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और समाजसेवी श्री दिवाकर झा जी, एनसीडब्ल्यूसी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद प्रतिनिधि अनामिका सरकार,कोल्हान मजदूर संघ के नगर अध्यक्ष छोटू राय,राहुल पांडेय अस्तित्व की शशि आचार्या,संजय गोराई,दिनेश गोराई,मनीष आदि लोग मौजूद थे। स्थापना दिवस के अवसर पर कई लोगो ने अस्तित्व की सदस्यता ग्रहण की।