पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने युवा लेखक सौम्य रंजन के किताब ‘यूथ अल्फील्टर्ड स्टोरीज एंड स्ट्रगल ‘ का विमोचन किया
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर: पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने घोड़ाबांधा, जमशेदपुर में अपने घर में युवा लेखक सौम्य रंजन के द्वारा लिखे गए किताब ‘यूथ अल्फील्टर्ड स्टोरीज एंड स्ट्रगल ‘ का विमोचन किया। इस दौरान उन्होंने सौम्य दास को बधाई एवं शुभकामनाएं भी प्रेषित की। साथ ही उन्होंने राज्यवासियों को मकर संक्रांति, टुसू पर्व, सोहराय और माघ बिहू की भी बधाई दी।
बताते चलें की यह किताब वर्तमान युवाओं के हालात को लेकर लिखी गई है , जो युवाओं के सामने वर्तमान समय की चुनौतियों को दर्शाता है, साथ ही इस किताब में आज के भाग दौड़ भरी ज़िन्दगी में किसी भी अभिभावक को अपने बच्चों के साथ किस तरह से व्यवहार करना चाहिए उसपर कई सुझाव दिये गए हैं। यह किताब के माध्यम से युवा वर्ग को कई सन्देश देने का प्रयास किया गया है जो उन्हें कामयाबी के रास्ते पर लेकर जा सकती है । किताब के विमोचन के दौरान लेखक सौम्य रंजन दास, भाजपा नेत्री मीरा मुंडा, मानस मिश्रा, अश्विन शर्मा,मनोज कुमार, बिंदु प्रसाद,संजय कुमार दास, अनिकेत सिंह, सस्मिता देवी और अर्पिता जी उपस्थित रहे।