जमशेदपुर,16 सितंबर, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अक़्सर पर पार्टी द्वारा निर्देशित सप्तहा ब्यापि सेवा दिवस मनाए जाने के आलोक में भारतीय जनता पार्टी सीतारामडेरा मंडल द्वारा श्री सुरेश शर्मा की अध्यक्षता में रैन बसेरा भुयादिह में रह रहे लोगो के बीच अल्पहार का वितरण कर समाज के असहाय तथा जरूरतमंद लोगों की सेवा की गई। इस अक़्सर पर पूर्व विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल विशेष रूप से शामिल हुए। पवन ने लोगो से मोदी जी के लिए दुआ करने का आग्रह किया। देश को एक ऐसा नेता मिला है जो भारत को विश्व गुरु बनाने के ओर अग्रसर है। भारतीय जनता पार्टी राजनीति के माध्यम से समाज सेवा करती है। अंत्योदय के सिद्धांत के आलोक में अंतिम ब्यक्ति के चेहरे पर खुसयली लाने के उद्देश्य से करोड़ो कार्यकर्ता समाज की सेवा कार्यो में लीन है। वहाँ रह रही एक दिब्यानग बहन ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि वह शारिरिक रूप से कमजोर है उसे सामान्य जीवन जीने के लिए एक ट्राय साईकल उपलब्ध करा दिया जाए। पवन ने उनकी बातों और पीड़ा को ध्यान से सुना जल्द जल्द साईकल उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर रमेश नाग,अमर शर्मा,सतनाम सिंह सत्तेय, धर्मेंद्र कुमार, हरविलास दास अधिवक्ता, उमेश शाव, पप्पू पोद्दार, सतीश प्रसाद, कमल कुमार, जगरनाथ, मीतू प्रधान,संतोष सेठ सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।