जमशेदपुर झारखंड में ” पद्मनाभ सा0परिषद ” मंच ने गुगल मिट पे पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में काव्य गोष्ठी की ।
इसकी संस्थापक आ.प्रतिभा पराशर (वैशाली) हैं जिन्होंने पर्यावरण संरक्षण दोहे पढ़े तथा सभी साहित्य सेवियों को अपने आशीर्वचन में शुभकामनाएं दीं।जमशेदपुर पद्मनाभ साहित्य परिषद की प्रभारी तथा अध्यक्षा निवेदिता श्रीवास्तव “गार्गी”ने धन्यवाद ज्ञापन किया ।सरस्वती वंदना से प्रारंभ कार्यक्रम में सरस्वती वंदना आ.संगीता सहाय जी ने किया ।स्वागत भाषण आ.आरती श्रीवास्तव
“विपुला”जी ने दिया तथा मंच संचालन आ. वीणा पांडेय भारती जी ने बड़ी ही खूबसूरती से किया ।विशिष्ठ अतिथि में आ.वसंत जमशेदपुरी जी एवं आ. सरित किशोरी जी ने अपनी रचनाओं का पाठ किया तथा सभी रचनाकारों की प्रस्तुति पर पाठकीय प्रतिक्रिया दी।अंत में अध्यक्षीय भाषण आ.ज्योत्सना अस्थाना जी ने सभी रचनाकारों की काव्य पाठ को बड़ी ही तन्मयता से सुनने के उपरांत अपनी गहन अनुभूति से समीक्षा की और अपनी प्रतिक्रिया दी।
पर्यावरण संरक्षण दिवस पर जिन्होंने पाठ किया उनके नाम हैं_ पद्मा प्रसाद जी,सुधा अग्रवाल जी,आरती श्रीवास्तव विपुला जी,सुनीता श्रीवास्तव जागृति रांची, जी,सीमा सिन्हा मैत्री जी मुंबई,बिंदु प्रसाद रिद्धिमा जी,ममता सिंह जी,छाया प्रसाद जी,वसंत जमशेदपुर जी,विभा वर्मा “वाची” जी,नंदनी प्रणय जी,विंध्यवासिनी तिवारी बिन्नी जी,आ. पुष्पांजलि मिश्रा,आ पूनम सिन्हा आ.किरण कुमारी आ.रूणा रश्मि “दीप्त”आ वीणा पांडेय भारती जी,ज्योत्सना अस्थाना जी, निवेदिता श्रीवास्तव “गार्गी” जी ने काव्य पाठ किया